राजस्थान में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि पिछले दो दिनों में प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित अन्य शहरों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी जरुर हुई है लेकिन अधिकांश शहर कोहरे और सर्दी की गलन में कैद हो गए हैं। सुबह देर तक और शाम को जल्दी ही लोगों को घरों में गर्म कपड़ों में दुबके हुए देखा जा रहा है। कई जगहों पर अलाव का सराहा लिया जा रहा है लेकिन सर्द हवाओं के तेज थपेड़े सर्दी अलाव की तपिश को भी नाकाफी कर रही है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक 11 जिलों में शीतलहर के तेज असर और घने कोहरे की संभावना जताई है।
बात करें राजस्थान के तापमान की तो शेखावाटी के सीकर जिले के फतेहपुर में पारा एक बार फिर जमाव बिन्दु से नीचे चला गया है। शहर के कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री रहा। माउंट आबू में तापमान 2 डिग्री और चूरू में एक डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। अगले 5 दिनों तक अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, पाली, श्रीगंगानगर एवं भीलवाड़ा में शीतलहर का असर रहेगा। कई जगह पाला पड़ने की भी संभावना है।