राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली नई कांग्रेस सरकार ने दो दिन के भीतर ही ब्यूरोक्रेसी में दूसरा बड़ा बदलाव किया है। कांग्रेस सरकार ने गुरूवार को डीजीपी राजस्थान व जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित 17 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। ये तबादले राज्य में तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। नई कांग्रेस सरकार ने कपिल गर्ग को राजस्थान का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया है। जबकि डीजीपी ओपी गल्होत्रा को अब डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश के नए डीजीपी कपिल गर्ग ने आज शुक्रवार को सुबह पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया है।
1983 बैच के आईपीएस है गर्ग, पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया
राजस्थान के नवनियुक्त डीजीपी कपिल गर्ग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनका जन्म 7 जुलाई, 1959 को यूपी में हुआ। गर्ग इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में स्नातक डिग्री पास है। कपिल गर्ग 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है। फिलहाल वे राजस्थान में सबसे सीनियर आईपीएस भी है। गर्ग पुलिस हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं। वह राज्य के भरतपुर, नागौर, उदयपुर और चुरू जिले में जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तौर पर कार्य कर चुके हैं। गर्ग ने पदभार संभालने से पहले पुलिस मुख्यालय में परेड की सलामी ली। इस दौरान कमिश्नरेट और पीएचक्यू के सभी आईपीएस अधिकारी मौजूद रहे।
Read More: राजस्थान: नई कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर किया बड़ा धोखा
आनंद कुमार श्रीवास्तव को बनाया जयपुर का नया पुलिस आयुक्त
अशोक गहलोत सरकार ने आनंद कुमार श्रीवास्तव को जयपुर का पुलिस आयुक्त बनाया है। जबकि राजे सरकार में जयपुर के पुलिस कमिश्नर रहे संजय अग्रवाल को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रबंधन दल) में एडीजी की तैनाती दी है। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर का अहम जिम्मा संभाल रहे एनआरके रेड्डी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस सिक्यूरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस, जोधपुर में प्रो. वाइस चांसलर (कुलपति) बनाया गया है। उनकी जगह आईपीएस एमएल लाठर को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का अहम जिम्मा सौंपा गया है। पंकज कुमार सिंह को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया है। वहीं, बीएल सोनी को एडीजी क्राइम बनाया गया है। आईपीएस उमेश मिश्रा को एडीजी इंटेलीजेंस पद पर तैनाती दी गई है। विजय कुमार को आईजी रूल्स का जिम्मा सौंपा है। जबकि दिनेश एमएन आईजी इंटेलिजेंस होंगे।