राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर जिले के गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों लागत की कई सौगातें दी है। सीएम राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा के दूसरे दिन रविवार को गोगुन्दा में 34 करोड़ 11 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इससे पहले ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ के दूसरे दिन नाथद्वारा से गोगुन्दा तक खमनौर, लोसिंग, हल्दीघाटी, कालोड़ा सहित विभन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री राजे का विशाल जनसमूह ने माल्यार्पण, चुनरी ओढ़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया। खमनौर में स्वागत के दौरान जनसमूह ने मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया और भाजपा को दोबारा सत्ता में लाने के लिए भी वचन दिया।
मुख्यमंत्री ने चोरबावड़ी गांव का नाम बदलकर विजयबावड़ी करने की घोषणा की
सीएम राजे ने अपनी रथ यात्रा के दूसरे दिन चोरबावड़ी ग्रामवासियों के गांव के नाम बदलने की मांग पर चोरबावड़ी का नाम बदलकर विजयबावड़ी करने की घोषणा की। इस अवसर पर राजे ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र, विकलांगों को ट्राइसाइकिल, स्कूली बालिकाओं को साइकिल, विधवा तथा वृद्धावस्था पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण-पत्र प्रदान किए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इनदिनों 40 दिवसीय ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ पर है। इस दौरान वे प्रदेश के 165 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी। सीएम राजे तीसरी बार चुनाव से पहले प्रदेश की यात्रा पर है। मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा का शुभारंभ चारभुजा से किया है। राजे ने जब भी चारभुजा से प्रदेशभर की यात्रा की है उन्हें चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल हुयी है।
Read More: कांग्रेस ने जो काम 40 वर्ष में नहीं किए वो हमने साढ़े चार साल में कर दिखाए: राजे
सीएम राजे ने गोगुन्दा में इन कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास
- पुलिया निर्माण नयावास (4 करोड़ 7 लाख 68 हजार रुपए)
- पंचायत समिति भवन, सायरा (2 करोड़ 50 लाख रुपए)
लोकार्पण/उद्घाटन
- एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (12 करोड़ रुपए)
- सुदृढ़ीकरण प्रस्ताव जनता जल योजना करदा-रोयड़ा (2 करोड 78 लाख रुपए)
- पुर्नगठित जल योजना लखावली (1 करोड़ 85 लाख 28 हजार रुपए)
- जनता जल योजना ईसवाल 99 लाख रुपए आदि।