मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने तीन दिवसीय सवाई माधोपुर जिले के दौरे के दूसरे दिन गंगापुरसिटी पहुंची। सीएम राजे ने यहां बामनवास विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सवाई माधोपुर में कार्यवाहक संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग के पद पर कार्यरत डॉ. भगवान लाल गुप्ता को निलम्बित कर दिया। आदेश के अनुसार निलम्बन काल में उनका मुख्यालय अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र), पशुपालन विभाग भरतपुर के कार्यालय में रहेगा।
कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत पर डॉ. गुप्ता को किया तत्काल निलम्बित
सीएम राजे ने कार्य में लापरवाही बरतने पर गंगापुरसिटी में बामनवास विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गुरूवार को डॉ. गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उप सचिव, पशुपालन विभाग ने तुरंत प्रभाव से डॉ. गुप्ता के निलम्बन के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि जनसंवाद के दौरान बामनवास विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री राजे को डॉ. गुप्ता के कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत की थी, जिस पर सीएम राजे ने त्वरित निर्णय लेते हुए डॉ. गुप्ता का निलम्बन के निर्देश दिए।
Read More: जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुंचाने में सरकार सफल हुई: मुख्यमंत्री