राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि आरबीएसई, अजमेर ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम इसी माह जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। सबसे पहले 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। बुधवार, 23 मई को 12वीं के साइंस और कॉमर्स संकाय के परिणाम घोषित किए जाएंगे। प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी बुधवार शाम को रिजल्ट घोषित करेंगे। साइंस और कॉमर्स संकाय के नतीजों के बाद कला संकाय का परिणाम जारी किया जाएगा। यह रिजल्ट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट examresults.net/rajasthan और indiaresults.in पर देख सकेंगे।
12वीं के बाद आरबीएसई 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी करेगा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के रिजल्ट्स के बाद दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। यह परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स Rajasthan Board Class 12 results 2018 अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल से RAJASTHAN BOARD CLASS 12 ARTS RESULT 2018 एसएमएस के माध्यम से देखने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12A<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें।
Read More: गरीब को गणेश मानकर राहत प्रदान कर रही राज्य सरकार: पंचायती राज मंत्री
इसी तरह CLASS 12 SCIENCE RESULT 2018 के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12S<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। CLASS 12 COMMERCE RESULT 2018 मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ12C<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर एसएमएस भेज दें।