बिड़ला सभागार परिसर में राज्य सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी जयपुर यात्रा के दौरान रविवार को बिड़ला सभागार परिसर में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) और मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (एमजेएसए) की खासी सराहना की। साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से चर्चा करते हुए प्रदेशभर में चल रही अन्य सरकारी योजनाओं की जमकर तारीफ की। इस दौरान गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता सहित जयपुर महापौर अशोक लाहोटी उपस्थित रहे।
विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली
प्रदर्शनी के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, अन्नपूर्णा रसोई, किसान कल्याण, न्याय आपके द्वार, ई मित्र, आदर्श विद्यालय, स्किल ट्रेनिंग, ग्रामीण गौरव पथ, पेयजल, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत, अन्नपूर्णा भंडार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, विशेष योग्यजन सहायता और छात्रावास योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की खूबियों के बारे में तो मैंने राष्ट्रपति भवन में भी सुना है। सरकार वर्षा जल को बचाकर आने वाले कल को सुरक्षित करने का अनूठा काम कर रही है। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन के बारे में भी पूछा।
राजश्री योजना व न्याय आपके द्वार पर प्रसन्नता जाहिर की
प्रदर्शनी के दौरान मुख्यमंत्री राजे के प्रमुख विशेषाधिकारी अरिजीत बनर्जी ने राष्ट्रपति कोविंद को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जब पता चला कि राजश्री योजना के तहत बालिका के जन्म से 12वीं कक्षा की शिक्षा लेने तक उसके खाते में 50 हजार रुपए जमा कराए जाते हैं और इस प्रयास से प्रदेश में बालिका शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार हुआ है। इस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।
राष्ट्रपति को ‘न्याय आपके द्वार‘ के सफल आयोजन के बारे में भी अवगत कराया गया कि किस तरह कैंप लगाकर सालों पुराने केसों का चंद घंटों में समाधान हो रहा है।
read more: राष्ट्रपति कोविंद जयपुर पहुंचे, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत