राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में अन्य परीक्षा केन्द्रों पर सूचना सहायक यानि आईए परीक्षा 2018 एक साथ और एक पारी में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हाल ही में जारी कर दिए गए थे। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा शनिवार 12 मई, 2018 को सूचना सहायक (आईए) सीधी भर्ती परीक्षा, 2018 का आयोजन होगा। यह परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। जयपुर जिले सहित प्रदेशभर में परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें, इससे पहले हाल ही में आईए परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का डाटा लीक होने की ख़बर सामने आई थीं।
जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ महाजन ने सफल संचालन के दिए निर्देश
जयपुर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ महाजन ने सूचना सहायक परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश दिए हैं। यह नियंत्रण कक्ष 10 मई, 2018 से 11 मई, 2018 तक प्रातः 09.30 बजे से सायं 6 बजे तक तथा 12 मई को प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। जिला कलक्टर ने नियंत्रण कक्ष के लिए प्रेम चन्द चौटिया, एपीएस को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है, उनके अलावा 8 अन्य कार्मिकों को भी लगाया गया है। नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नंबर 0141-2206699 होेंगे।
Read More: प्रदेश में कर्जमाफी योजना के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन