राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में कपासन के नजदीक शनि महाराज (आली) मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने यहां विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। सीएम राजे का मंदिर के पुजारी कैलाश गिरी ने भादसोड़ा से कपासन तक सड़क विकास कार्य की घोषणा के लिए धन्यवाद देते हुए चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस सड़क के विकसित होने से सांवलियाजी मंदिर और शनि महाराज मंदिर तक आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री को उन्होंने मंदिर प्रबन्धकारिणी की ओर से शनि महाराज की तस्वीर भी भेंट की। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, विधायक अर्जुन लाल जीनगर तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
राजे ने जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री की स्व. पत्नी को घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की
सीएम राजे ने सोमवार को प्रतापगढ़ पहुंचकर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा की पत्नी एवं पूर्व जिला प्रमुख स्व. सुमित्रा मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने यहां स्व. सुमित्रा मीणा को श्रद्धासुमन अर्पित कर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री, उनकी पुत्रवधू जिला प्रमुख सारिका मीणा तथा पुत्र जिला परिषद सदस्य हेमंत मीणा सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
Read More: ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 23 मई से जोधपुर में, कमेटियों का किया गठन
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री धनसिंह रावत, संसदीय सचिव भीमा भाई, सांसद सीपी जोशी, विधायक गौतम लाल, नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।