news of rajasthan
cm-raje-inaugurated-bharatpur-museum-after-renovation.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भरतपुर में थी। इस दौरान सीएम राजे ने भरतपुर में कचहरी कला कमरा खास परिसर स्थित भरतपुर म्यूजियम का पुनरूद्धार के बाद लोकार्पण किया। बता दें, करीब डेढ़ साल तक 3.88 करोड़ रुपये की लागत से इस म्यूजियम का रिनोवेशन किया गया है। रिनोवेशन कार्य के बाद भरतपुर संग्रहालय 26 जनवरी से आमजन एवं पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

news of rajasthan
भरतपुर म्यूजियम के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे.

म्यूजियम में प्रदर्शित प्राचीन कलाकृतियों को देखा सीएम ने

मुख्यमंत्री राजे ने इस दौरान भरतपुर म्यूजियम में मूर्तिकला दीर्घा, आर्म्स गैलेरी, बारादरी, दरबार हॉल और हमाम सहित विभिन्न दीर्घाओं में प्रदर्शित प्राचीन कलाकृतियों को देखा। उन्होंने यहां म्यूजियम के रिनोवेशन के जरिए हुए कार्यों की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर मुख्य सचिव एनसी गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग सुबोध अग्रवाल तथा जिला कलक्टर एनके गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: राजस्थान उपचुनाव: चुनाव प्रचार का आज ​आखिरी दिन, सीएम राजे का मांडलगढ और अजमेर में रोड शो