अजमेर। राजस्थान की धार्मिक नगरी अजमेर में स्थित विश्व प्रसिद्ध गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 811वां उर्स शुरू हो गया है। सांप्रदायिक सौहार्द और विश्व शांति का संदेश देने वाला यह उर्स कौमी एकता की मिसाल है। यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों बड़ी संख्या में जायरीन ख्वाजा की बारगाह में सजदा करने पहुंचे हैं। मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ कर रहे हैं। इबादत के बीच सालाना उर्स में इस साल एक सवाल काफी चर्चा में है। दरगाह की शुरुआत को लेकर अजमेर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से भी अपनी चादर पेश की और शांतिपूर्ण उर्स संपन्न होने के लिए दुआएं मांगी गईं।

गहलोत 27 को सोनिया गांधी की चादर पेश करेंगे
प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से 27 जनवरी को अजमेर शरीफ दरगाह में चादर पेश करेंगे। सीएम गहलोत दोपहर तीन बजे हेलिकाॅप्टर से अजमेर पहुंचेंगे। सिविल लाइंस स्थित हेलीपेड बनाया गया है। सीएम यहां से सड़क मार्ग से ख्वाजा साहब की दरगाह जाएंगे। सोनिया गांधी की तरफ से भेजी गई चादर को आस्थान शरीफ पर पेश करेंगे। इसी के साथ बुलंद दरवाजे पढ़ा जाएगा सोनिया गांधी द्वारा भेजा गया संदेश। सीएम गहलोत के साथ और कांग्रेस के बड़े नेता भी अजमेर पहुंचेंगे।