भरतपुर 4 अक्टूबर शिक्षा विभागीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय 1719 वर्ष छात्र छात्रा कम प्रतियोगिता का शुभारंभ महेश कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय सोगर उमर जिला डी में 4 अक्टूबर 2030 को प्रातः 11:00 बजे किया गया समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश प्रतिनिधि सरपंच सोगर श्रीमती राजेश कुमारी अध्यक्षता योगेश योगी उप प्रधान प्रतिनिधि कुम्हेर वशिष्ठ अतिथि गंभीर सिंह डिप्टी फिजिकल भरतपुर गंगा सिंह डिप्टी फिजिकल डीग रहे पर्यवेक्षक के रूप में हरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य इन्दु कुम्हेर रहे प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों के साथ मलखान की पूजा अर्चना कर फूलमाला से स्वागत किया

भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि पहली बार डीग जिले के सोगर गांव में मल्लखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्र-छात्रा वर्ग की 20 टी में भाग ले रही हैं उद्घाटन मुख्य अतिथि सरपंच दिनेश उप प्रधान योगी ने भी अपने भाषण में कहा कि सोगर गांव में मल्लखांभ प्रतियोगिता की जा रही है यह अपने आप में गौरव की बात है हम सभी सहयोग तन मन धन से करने की बात कही उद्घाटन अवसर पर मल्लखंभ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर आसपास के ग्रामीण जन प्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चों ने देख कर खूब तालियां बजा सभी अतिथियों का साफा माला पहनकर स्वागत किया गया

स्वागत जिसमें निर्णायक मंडल के मुख्य निर्णायक अनीता इंदौलिया विजयलक्ष्मी सुनीता अंजना पुष्पा का माल्यार्पण करने वाले रामवीर सिंह कुंतल मनोज सिंह सुमित सिंह गोपाल सिंह शरीफ खान श्याम कुंतल दीनदयाल तिवारी मोहन सिंह गजेंद्र कुमारी आशा शर्मा वीना सिंह रजनी सिंह ममता वर्मा खजान सिंह पूर्व पीटीआई मानसिंह चंद्रपाल नरेंद्र सिंह पदम कुंतल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया प्रतियोगिता में सोना गांव हेलक तालफरा ताखा सांतरूख पैंघोर सीह गुंसारा एवं सोगर स्कूल की छात्र-छात्रा टीमें भाग ले रही है

अंत में आभार प्रदर्शन रामवीर सिंह कुंतल उप प्राचार्य सुरेंद्र चंद वर्मा ने किया कार्यक्रम का संचालन राकेश पाराशर प्रधान अध्यापक नगला जीवन ने किया

संवाददाता- आशीष वर्मा