भरतपुर 11 अप्रैल। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर विधान सभा क्षेत्र में 6 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत कराये हैं। जिन्हें मिलाकर भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यालय हो जायेंगे।
डॉ. गर्ग ने बताया कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में नगला हथैनी, त्योंगा, झीलरा, किशनपुरा कृष्णा नगर भरतपुर, बालिका बहनेरा एवं अंचलपुरा के स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों को चरणबद्ध रूप में 12वीं कक्षा तक क्रमोन्नत किया जायेगा। दूर दराज के गांव एवं कमजोर वर्ग की बस्तियों में अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित हुये इन विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
9 नए विधालय खोलने के भेजे प्रस्ताव
डॉ गर्ग ने तुहिया, बांसी विरहना, जिरौली, नगला बिलोठी, श्रीनगर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने एवं खेमरा खुर्द ,नगला जट्टा गाँव,शहर के मछली मोहल्ला व संजय नगर में नए विधालय खोलने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए हैं।
संवाददाता- आशीष वर्मा