राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्री राघवेन्द्र काछवाल जिला एवं सेशन न्यायाधीश भरतपुर एवं अजय गोदारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13/05/2023 को भरतपुर मुख्यालय न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुम्हेर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजि उच्चैन व समस्त तालुकाओं पर स्थित न्यायालयों तथा जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में 23 लोक अदालत बैंचों का गठन किया जाकर पारिवारिक मोटर दुघर्टना दावा चैक अनादरण दाण्डिक शमनीय तथा अन्य प्रकृति के प्रकरणों के निस्तारण हेतु द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस लोक अदालत में भरतपुर जिले में सिविल एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित चले आ रहे लगभग 10500 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं बैक ,वित्तीय संस्थाओं, बीमा कंपनियों तथा राजस्व से सम्बन्धित मामलों प्री.लिटिगेशन के लगभग 54000 से अधिक प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण किया जाकर लगभग 3करोड़ रूपये का अवार्ड  पारित किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक न्यायालय की गठित बैचों राजीनामा के माध्यम से 87 प्रकरण निस्तारित किये गये एवं मोटर वाहन दुघर्टना दावा अधिकरण में जरिये राजीनामा 133 प्रकरण निस्तारित किये जाकर लगभग 12.5करोड़ रूपये से अधिक अवाॅर्ड राशि पारित की गयी उक्त लोक अदालत बैंचों में जिले के सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा तन्मयता से भाग लिया गया।

reporter-ashish verma