भरतपुर । गाडरी, गडरिया, बघेल एवं धनगर महासभा द्वारा रविवार को लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की 228वीं पुण्यतिथि आगरा रोड स्थित अहिल्या बाई आश्रम पर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग के मुख्य अतिथ्य में मनाई गई। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।
समारोह में डॉ. गर्ग ने कहा कि लोक माता अहिल्या बाई होल्कर द्वारा समाज व देश के लिये प्रतिपादित किये गये सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं। जिस पर चलकर हम देश व समाज को खुशहाल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बघेल समाज के विकास के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं और उन्होंने समाज को मुख्य धारा में शामिल करने के लिये देवी अहिल्या बाई कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा कर दी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे समाज के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने गोकुलचंद वर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वतंत्रता सेनानी गोकुलचन्द वर्मा की प्रतिमा शीघ्र लगवाने की घोषणा भी की।
डॉ. गर्ग ने भरतपुर के विकास की चर्चा करते हुये कहा कि पिछले 5 वर्षों में कराये गये विकास कार्यों से भरतपुर विकास की दृष्टि से कई पायदान आगे बढा है। उन्होंने कहा कि भरतपुर को एज्यूकेशन हब बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत् आयुर्वेद, होम्यौपैथ, पशु पालन, पब्लिक हैल्थ, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, आयुष नर्सिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, एलोपैथी नर्सिंग महाविद्यालय स्वीकृत कराकर अधिकांश को चालू करा दिया है। उन्होंने बताया कि आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को मथुरा मार्ग में जोडने के लिये 200 फुट चौडा बाईपास का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा। जिसकी निविदायें आमंत्रित की जा रही है।
इस अवसर पर कवि लक्ष्मणसिंह चौधरी, सोमदत्त व्यास, लोकेन्द्र सिंह सुमन, पूरनचन्द शर्मा, पूजा कुमारी, रूपेश धनगर व सुमन कुमार ने कविताऐं प्रस्तुत कर लोकमाता देवी अहिल्या बाई के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताये मार्ग पर चलने का आव्हान किया। इस अवसर पर सरपंच गिरधारी, रवि मुरवारा, दिनेश मुरवारा, घनश्याम होल्कर, गिर्राज सिंह, सोरन सिंह, अमरसिंह, बच्चूसिंह, गंगाराम, हरिप्रसाद, रामवीर सिंह, रामप्रसाद, किशनसिंह, मोहनसिंह, अजयसिंह, देवी सिंह, राजकुमार आदि ने डॉ. गर्ग का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन पार्षद राकेश होल्कर ने किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा