अजमेर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र के खूटियां गांव में देर रात तेज हवा व आंधी के कहर के चलते चलते एक मकान की दीवार ढहने से 50 वर्षीय महिला और 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे में घायल 6 वर्षीय बच्ची और एक महिला को स्थानीय हॉस्पिटल भिजवाए गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।
देर रात हुए हादसे की सूचना मिलते ही बिजयनगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार अपने थाने के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार सुभाष मेहरा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के द्वारा मृतको की बॉडी को स्थानीय हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है।
हादसे में खूटियां गांव निवासी ( 50) नानी पत्नी सोनाथ, सुरेश (20) पुत्र सोनाथ, ज्ञानचंद (18) पुत्र सोनाथ की हुई मौत। बिजयनगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को किया सुपुर्द। थाना प्रभारी दिनेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार देर रात 2 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। तेज हवा और आंधी के चलते मकान की दीवार ढहने से नीचे सो रहे परिवार के लोग दब गए। हादसे में तीन की मौत भी है। मामले की जांच की जा रही है। हादसे में 6 साल की रेसू घायल है। जिसे हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई।