माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 22 जनवरी को गार्गी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। गार्गी पुरस्कार पाने वाली छात्राओं की संख्या करीब 1300 है। समारोह जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर गल्र्स स्कूलों में गार्गी पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रथम किश्त के रूप में तीन हजार रूपए की राशि और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। साथ ही समारोह में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
#SuraajKe4Saal #ShikshitRajasthan#TransformingEducation pic.twitter.com/1mXJ98DeAA
— जनसंपर्क, राज. सरकार (@DIPRRajasthan) 26 December 2017
जिन छात्राओं को पहली किश्त मिल चुकी है, समारोह में उन्हें द्वितीय किश्त के तौर पर तीन हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। छात्राओं को एक प्रपत्र और 10वीं के प्रमाणपत्र लेकर आना होगा।
read more: बाल विवाह सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों पर रोक के लिए बंजारा समाज ने उठाया कदम