भरतपुर, 24 सितंबर 2023। आज चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ के अन्तिम दिन, तीन पारियों में सम्पन्न हुई पूर्ण आहुति में अपार जन सैलाब उमड़ा।
इस अवसर पर पुंसवन, दीक्षा, विद्यारम्भ आदि संस्कार नि:शुल्क संपन्न करवाए गए। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के स्तम्भ, स्व. गिरधारी लाल खंडेलवाल, स्व. लक्ष्मण प्रसाद मित्तल, स्व. हरीशरण शर्मा , स्व. राधारमण शर्मा,,स्व. धनेश वशिष्ठ, स्व. रामसिंह वर्मा, स्व. पुरषोत्तम , स्व. अतर सिंह, स्व. च्यवन ऋषि, स्व. राम बाबू तहसीलदार, स्व. चन्द्रभान अग्रवाल, स्व. खेमचन्द शर्मा, स्व. सत्यप्रकाश पाराशर, स्व. दिनेश शर्मा , स्व. पन्नालाल पाराशर, स्व. रमेश लवानियां नगर वाले, रेवती नन्दन उपाध्याय, स्व. जगमोहन जसोरिया , स्व. दयाचन्द शर्मा सभी को मरणोपरांत “गायत्री रत्न” से सम्मानित करते हुए, उनके परिवारीजनों को यह सम्मान प्रदान किया।
शांतिकुंज हरिद्वार के टोली नायक अरुण खंडार, ताराचन्द, श्याम आदि का, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा बृजभूषण पाराशर, हेमंत शर्मा आदि ने हरिद्वार से आई टोली का साफा माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। अंत में रमेशचंद पाराशर की ओर से गायत्री महायज्ञ के कार्यकर्ताओं का दुपट्टा व गायत्री का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया।
संवाददाता- आशीष वर्मा