बीकानेर। डाइट बीकानेर में DRU प्रभाग द्वारा संभाग स्तरीय 10 दिवस मल्टी कैटेगरी प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस प्रशिक्षण में हनुमानगढ़ गंगानगर और बीकानेर के संभागीय भाग लेंगे। इसमें बीकानेर से 14 हनुमानगढ़ से 14 और गंगानगर से 15 संभागी भाग लेंगे।

इस प्रशिक्षण में दिव्यांग बालक बालिकाओं की शैक्षिक दुर्बलता इनके अधिकारों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले संभागीय को 21 प्रकार कि दिव्यांगताओं बारे में चर्चा करते हुए दिव्यांगों की आवश्यकताओं, उनके सहायक उपकरणों तथा  शिक्षक दायित्व के बारे में बताया जाएगा। यह प्रशिक्षण डीआरयू प्रभारी सुनीता सहारण, सहप्रभारी संतोष मदेरणा के नेतृत्व में शुरू हुआ. जिसमें व्यवस्था द्वारका प्रसाद सुथार, रवीन्द्र ओझा व अजीज अहमद ने की।