भरतपुर। नगर निगम आयुक्त के पद पर आईएएस (प्रशिक्षु) गौरव सालुंखे ने अतिरिक्त प्रभार के रूप में  कार्यग्रहण कर लिया है। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। नवनियुक्त आयुक्त सालुंखे ने कहा कि अंतिम पात्र व्यक्ति को सभी सरकारी  योजनाओं का लाभ दिलाना ही पहली प्राथमिकता है। वह भी निर्धारित समय में।

आयुक्त सालुंखे ने बताया कि सीएफसीडी कार्य, सफाई सम्बन्धी कार्य, इंदिरा रसोई, शहरी रोजगार गारंटी योजना एवं पट्टा अभियान में गति देने पर जोर दिया जावेगा। निगम स्तर पर हो रहे सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता सम्बन्धी मानकों को ध्यान में रखकर तय समय में कार्य पूर्ण कराने पर फोकस रहेगा। आयुंक्त सालुंखे ने कार्यग्रहण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनके द्वारा हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली, साथ ही कहा कि हम सबको एक टीम के रूप में कार्य करना है, सभी योजनाओं को पूर्ण संचालित करने एवं कार्य निर्वहन करने में किसी भी हाल में पीछे नहीं रहना है। हम सबको जो भी जिम्मेदारी दी गयी है उसे आत्मीयता के साथ निभाना होगा।

इस मौके पर लेखाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार चैहान, बहादुर सिंह, राहुल मित्तल, सचिव रविन्द्र सिंह,एटीपी अर्पित मोदी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

REPORTER- ASHISH VERMA