आम के फल की आड़ में ऑटोरिक्शा से शराब की तस्करी करते हुए बिछीवाड़ा पुलिस ने टेम्पो जब्त किया। पुलिस ने टेंपो से 70 कार्टन पंजाब निर्मित शराब जब्त की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई शराब की कीमत तीन लाख बताई जा रही है।
थाना प्रभारी मदन लाल खटीक ने बताया कि मुखबिर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर गुजरात सीमा पर रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक टेम्पो को रोककर तलाशी ली गई तो टेम्पो में आम के कैरेट के नीचे पंजाब निर्मित अवैध शराब भरी हुई मिली।
इस पर टेंपो को जब्त करते हुए टेंपो चालाक होरीलाल केवट और बाबुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद जब टेंपो को थाने लाकर शराब की गिनती की गई तो टेंपो से 70 कार्टन शराब बरामद हुई। जिसकी बाजार में कीमत करीब तीन लाख रुपये है। वहीं, पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।