ग्रामीणो ने अवैध खनन के खिलाफ किया आंदोलन तो सरपंच ने धमकी दे डाली,माजरा ये है प्रशासन पर हमलें का आऱोपी घूम रहा खुले आम।

मामला डीग जिले के कामां विधानसभा का है।

डीग जिले के कामां विधानसभा में अवैध खनन का काम जोरों पर है गांव के चारों तरफ अवैध खनन के गहरी खाई हो गई है गांव वालों को आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

लगातार ग्रामीण इस बात को लेकर अपनी अवाज उठा चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं।