बीकानेर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर ने ब्राह्मण छात्रावास हेतु भूमि आवंटन के लिए विफ़ा प्रदेशा अध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व मे आज जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में एसडीम ओमप्रकाश को  ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि  विप्र फाउंडेशन वर्ष 2010 से सोसायटीज एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत सामाजिक सेवा संस्था है। शिक्षा के क्षेत्र में काम करना हमारी प्राथमिकता है।

विफ़ा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू पारीक ने बताया कि राजस्थान की सभी तहसीलों में छात्रावास व शिक्षण संस्थान का निर्माण करने का निर्णय किया है। इसी कड़ी में विप्र फाउंडेशन को छात्रावास एवं शिक्षण गतिविधियों के संचालन हेतु लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि टोकन शुल्क पर उपलब्ध करवाने की माँग की जिससे संस्था  यथा शीघ्र यह कार्य प्रारंभ कर सकें।

ज्ञापन देने वालों में संस्थापक सदस्य नंदकिशोर गालरिया, प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चंद्र उपाध्याय, युवा उपाध्यक्ष श्री प्रकाश उपाध्याय, युवा प्रदेश सचिव अरुण कल्ला, हेमंत शर्मा, नगर निगम पार्षद सुधा आचार्य, महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष आशा पारीक, अन्नपूर्णा जोशी, नंदकिशोर गालरिया, मज़दूर प्रकोष्ठ के रमस्वरूप हर्ष, जगदीश शर्मा, ईश्वर पंचारिया, पूर्व आईटी प्रभारी हेमंत सेवग शामिल थे।