news of rajasthan

news of rajasthan
दो दिन बाद यानि 7 अप्रैल से इंडियन प्रिमियम लीग की शुरूआत होने जा रही है। यह आईपीएल का 11वां सीज़न है जिसमें 8 टीमें आपस में घमासान करेंगी। राजस्थान की स्थानीय टीम राजस्थान रॉयल्स फिर एक बार आईपीएल में भाग ले रही है। पिछले 2 सीज़न से फिक्सिंग के चलते टीम पर बैन लगा दिया गया था जो इस साल समाप्त हो गया है। अजिंक्य रहाणे इस टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज हैं। लंबे समय से आईपीएल मैच के आयोजन के लिए तरस रहे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को इस बार IPL11 की मेजबानी मिली है।

यहां से होगी टिकट की आॅनलाइन बुकिंग

कुल मिलाकर IPL11 के 7 मैच यहां होने हैं। आईपीएल का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है, लेकिन जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में पहला मैच 11 अप्रैल को है जिसमें राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयर डेविल्स आपस में भिडेंगी।
वीवो IPL11 के मैच टिकट आॅनलाइन BookMyShow (बुक माई शो) पर उपलब्ध हैं। 20 हजार टिकट की कीमत 500 रूपए से लेकर 1500 रूपए तक रखी गई है। सातों मैच की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। फाइनल 27 मई को मुंबई में खेला जाएगा।

Vivo IPL 11 के टिकट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

एसएमएस में इन मैचों का उठाया जा सकेगा मजा

news of rajasthan

11 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली डेयर डेविल्स
18 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकता नाइट राइडर्स
22 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
29 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
08 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स 11 पंजाब
11 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम चैन्नई सुपर किंग्स
19 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चेलेन्जर्स बैंगलुरू

read more: राजस्थान में 9 जगह बनेगी साइबर सेल, अपराधों में आएगी कमी