news of rajasthan
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। गोलीबारी में 4 जवान शहीद हुए हैं जिनमें से 3 राजस्थान और एक उत्तर प्रदेश के हैं। शहीदों में जयपुर के असिस्टेंट कमांडेंट जतिंदर सिंह, सीकर जिले के एएसआई रामनिवास, अलवर के कांस्टेबल हंसराज गुर्जर और उत्तर प्रदेश के एसआई रजनीश कुमार शामिल हैं। इन सभी ने देश की सीमा की रक्षा करते हुए प्राण त्याग दिए।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा, ‘असिस्टेंट कमांडेंट श्री जतिंदर सिंह, सीकर जिले के एएसआई श्री रामनिवास, अलवर के कांस्टेबल श्री हंसराज गुर्जर और उत्तर प्रदेश के एसआई श्री रजनीश कुमार ने देश की सीमा की रक्षा करते हुए प्राण त्याग कर अपने देश और प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।’

मुख्यमंत्री राजे ने राजस्थान के तीनों वीर सपूतों सहित यूपी के जवान की मृत्यु पर शोक जताते हुए ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।