news of rajasthan

प्रदेश की राजधानी जयपुर के 5 स्थानों पर आयोजित होगा दीपोत्सव मेला, किफायती दर पर मिलेगा ब्राण्डेड सामान

news of rajasthan

दीपों का त्योहार दीपावली पर्व आने को है। इसे देखते हुए हर वर्ष की भांति जयपुर में राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) आज से कॉनफैड के नवजीवन शॉपिंग सेंटर सहित चार सहकारी उपभोक्ता केन्द्रोंं पर दीपोत्सव मेलों का आयोजन किया है। दीपोत्सव मेले में एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण पटाखों सहित सभी आवश्यक त्योहारी वस्तुएं सस्ते मूल्य पर उपलब्ध होंगी। दीपोत्सव मेला 6 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले का आयोजन उपभोक्ता संघ, सहकारी उपभोक्ता भंडार व सहकारी विपणन समिति द्वारा संयुक्त उपक्रम में हो रहा है। केन्द्रों पर उपभोक्ताओं के लिए ब्राण्डेड वस्तुओंं की ही बिक्री होगी। आज दोपहर 12 बजे रजिस्ट्रार, सहकारिता एवं प्रशासक, कॉनफैड डॉ.नीरज के. पवन कॉनफैड के नवजीवन उपहार सुपर मार्केट में लगने वाले दीपोत्सव मेले का उद्घाटन करेंगे।

Read more: ले बेटा ‘सेल्फी ले ले रे’… जिसकी अच्छी सेल्फी, उसे मिलेगा इनाम

दीपावली पर आयोजित इन मेलों में स्वदेशी शिवाकाशी (तमिलनाडू) के अच्छी किस्म के पटाखे मंगाये गये हैं। वहीं एमएमटीसी (भारत सरकार के उपक्रम) के सोने-चादी के सिक्के एवं बर्तन आकर्षक के केन्द्र होंगे। दीपावली पूजन सामग्री,पटाखे, मिठाइयां, सूखे मेवे, परिधान, बैडशीट्स, धनतेरस के बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामान एवं उपयोगी वस्तुएं भी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा, दीपावली त्यौहार से सम्बन्धित सभी प्रकार की सामग्री यहां उपलब्ध होंगी।

शहर में इन जगहों पर लगेगा दीपोत्सव मेला

  • नवजीवन उपहार सुपर मार्केट (भवानी सिंह रोड)
  • वैशाली नगर
  • अहिंसा सर्किल
  • करधनी शॉपिंग सेंटर, मालवीय नगर
  • सी-स्कीम

Read more: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खेला 1600 वर्गफीट की सांप सीढ़ी का खेल, बनाया रिकॉर्ड