news-of-rajasthan
file photo-Junioran-Jaipur

जूनियोरन जयपुर और गुरुग्राम रोड़ रनर्स की संयुक्त पहल पर रविवार को एमएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जाएगा। चार साल से लेकर 18 साल तक के बच्चे इस मैराथन में भाग ले सकेंगे। जूनियोरन का उद्घाटन पूर्व जयपुर राज परिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह करेंगे। जूनियोरन के सेकंड एडिशन में 75 स्कलों के तकरीबन 2 हजार बच्चे भाग लेंगे। गुरुग्राम रोड़ रनर्स के डायरेक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जूनियोरन का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के बच्चों और यूथ के बीच फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना है। जूनियोरन मैराथन का आयोजन नई दिल्ली, गुरुग्राम, अमृतसर, हैदराबाद, बैंगलुरु, पुणे, और जयपुर में पहले से ही किया जाता रहा है। जयपुर में इसका यह दूसरा एडिशन है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी एथलीट रह चुके हैं और 19 दिनों में 1480 किलोमीटर दौड़ सफलतापूर्वक की है।

news-of-rajasthan
file photo-Juniorun-Jaipur

जूनियोरन में चार कैटेगरी रखी गईं है। जिसमें कस्ट्यूम रन 1 किमी, स्टाटर्स 3 किमी, ऐज 5 किमी और चैंप्स 10 किलोमीटर है। इन कैैटेगरीज में 4 से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। सभी आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों के लिए पुरस्कार की 63 कैटेगरीज रखी गई है। बता दें कि जूनियोरन के रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर तक चलेंगे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक पार्टिसिपेंट्स 22 और 23 सितंबर को होटल गोल्डन ट्यूलिप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।