news of rajasthan
सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर वर्मा जिले का पैदल भ्रमण करते हुए।

स्वच्छता जागरूकता के लिए राजस्थान के एक पदाधिकारी ने 12 किमी. पैदल कर सवाई माधोपुर को स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 50 में शामिल करने अनूठी मुहीम लगाई। यह जनाव हैं सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा, जिन्होंने मंगलवार को सुबह सवा नौ बजे चकचैनपुरा हवाई पट्टी से गणेशधाम तक चार घंटे में 12 किमी. पैदल भ्रमण कर मार्ग में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा अतिक्रमण हटाने के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के अन्तिम स्थल गणेशधाम पर आगन्तुकों की सुविधा हेतु सुलभ शौचालय बनाने के निर्देश भी दिए। साथ ही शिल्पग्राम के सामने की 14 बीघा वन्य भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करने के आदेश दिए। रास्तें में नागरिकों ने कलेक्टर के स्वच्छता के प्रति संकल्प को देखकर उनका पूरे उत्साह से स्वागत किया। यह मुहीम इसलिए चलाई जा रही है ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में सवाई माधोपुर जिला अच्छा प्रदर्शन कर टॉप पचास शहरों में शामिल हो सके।

इस मौके पर जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने स्थानीय निवासियों ने अपील कर कहा कि वर्तमान में सवाईमाधोपुर जिला स्वच्छता के मामले में देश में 86वें स्थान पर है। हम सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें तथा अतिक्रमणों से शहर के मार्गो को मुक्त करवाकर जिले को टॉप पचास शहरों में शामिल करवाने का प्रयास करें। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आगामी 7 जनवरी तक निर्देशित कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया। नगर परिषद की चेयरपर्सन विमला शर्मा, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव, यूआईटी चेयरमैन जगदीश प्रसाद अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा, समाज सेवक सुरेशचन्द जैन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों और ग्राम पंचायत खटुपुरा, शेरपुर एवं खिलजीपुर के ग्रामसेवकों ने भी जिला कलेक्टर के साथ पैदल भ्रमण किया।

जिला कलेक्टर की स्वच्छता मुहीम पर स्थानीय निवासियों ने उनका सम्मान किया।

जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने चकचैनपुरा हवाई पट्टी से पैदल चलते हुए सड़क के दोनों ओर के कचरे, थड़ी, ठेलों के अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाने के नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए। स्टेशन के सामने फैली हुई गन्दगी को देखकर जिला कलेक्टर ने सफाई निरीक्षक कमरूद्दीन को कहा कि वे आगामी तीन दिनों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। उन्होंने स्टेशन मार्ग पर अवैध रूप से लगाई गई थड़ियों को हटाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर रणथम्भौर सर्किल होते हुए रणथम्भौर मार्ग पर आगे बढ़ गये। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को मार्ग में फैली गन्दगी को हटाने, नालियों को दुरूस्त करने, जलदाय विभाग की पाईप लाईनों के लीकेज को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने मार्ग के नालों पर रैलिंग बनाने के निर्देश भी दिए तथा रणथम्भौर मार्ग के दोनों ओर पौधरोपण कर इसे दर्शनीय बनाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने शहरी सीमा के साथ ही रणथम्भौर मार्ग पर पंचायत समिति सवाई माधोपुर क्षेत्र के कचरे तथा पॉलिथीन एवं प्लास्टिक बोतल को हटाने, पेयजल की लाईनों के लीकेज को दुरूस्त करने एवं मार्ग में आ रहे अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सेवकों से कहा कि वे इस काम के लिये मजदूर अथवा जेसीबी का इस्तमाल करें। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग के होटलों के आस-पास गन्दगी न फैले तथा स्वच्छता बनी रहे इसके लिए निगरानी की जाए।

read more: राजस्थान के दो इतिहासकार करेंगे भंसाली की ‘पद्मावती’ का फैसला