news of rajasthan
डीजी फेस्ट—2017 में अपने प्रोजेक्ट पर काम करते आईटी के बच्चे।
news of rajasthan
डिजिफेस्ट-2017 में अपने प्रोजेक्ट पर काम करते आईटी के बच्चे।

टेकनोलॉजी और स्टार्टअप का बड़ा प्लेटफार्म यानि राजस्थान डिजिफेस्ट 2017 का आगाज आज से प्रदेश के उदयपुर शहर में हो चुका है। दो दिन तक चलने वाला यह डिजिटल फेस्टिवल मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवसिटी में चल रहा है। इस इवेंट में 1500 से अधिक डिजाइनर्स, डवलपर्स, इनवेंटर्स और क्रिएटर्स सहित अन्य आईटी प्रतिभाएं अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही हैं। 24 घंटे तक चलने वाले इस हैकथॉन में नवाचारों पर मंथन किया जाएगा। इंवेंट में सभी आईटी के बच्चे डिजि फेस्ट में लगातार काम करेंगी और सुबह 5 बजे तक अपना प्रोजेक्ट सब्मिट कराएंगे। रविवार यानि कल तक आयोजित डिजिफेस्ट 2017 इंवेट में भामाशाह, ई-मित्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बायोमेट्रिक्स, एग्रीकल्चर, आईओटी और ट्यूज्म, एआर/वीआर व ब्लॉकचैन जैसे आईटी प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।

news of rajasthan
डिजिफेस्ट-2017 में करीब 1500 आईटी के बच्चों ने भाग लिया है।

डिजिफेस्ट 2017 में बेस्ट परफार्म करने वाली तीन टीमों को क्रमश: 15 लाख, 10 लाख और 7.5 लाख रूपए का पुरस्कार भी दिया जाता है। राजस्थान सरकार, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग विजेता टीमों के साथ एक अनुबंध कर स्टार्टअप को बढ़ावा भी देगी। यहां एक डिजिटल एक्जीबिशन भी लगाई गई है जिसमें सरकारी योजनाओं का प्रमोशन किया जा रहा है। डिजिफेस्ट 2017 के अंतिम दिन रविवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रतिभागियों से संवाद कर सकती हैं।

इन प्रोजेक्ट पर हो रहा है रिसर्च

  • कोड अबोड टीम के गौरांग की टीम तैयार कर रही है रेल की पटरियों पर क्रैक ढूंढने वाला मॉडल।
  • ड्रीम टीम के अक्षय की टीम होम ऑटोमेशन पर कर रही है नवाचार।
  • टेकीज टीम की पीयूषी भार्गव स्मार्ट टोल सिस्टम पर कर रही हैं काम, जिससे टोल बूथ पर लगने वाली कतार से मिले निजात।
  • सीक्रेट आई की निमिशा की टीम तैयार कर रही हैं मिडल क्लास के लिए कंप्यूटर को प्रोटेक्ट करने वाला सॉफ्टवेयर।
  • दिल्ली के हितेश की टीम वाइट बटर बना रही है राजस्थान के पर्यटन स्थलों के लिए वर्चुअल टूर और वर्चुअल गाइड।

read more: बालिकाओं की सेहत के साथ शिक्षा के स्तर को भी निखार रहे हैं किचन गार्डन

1 COMMENT