news of rajasthan
सुप्रीम एयर लाइन्स
news of rajasthan
सुप्रीम एयर लाइन्स

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के प्रयासों से इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत सुप्रीम एयर लाइन्स की जयपुर से श्रीगंगानगर के लिए विमान सेवा आज दोपहर से शुरू होगी। मुख्यमंत्री राजे जयपुर से उड़ने वाली पहली फ्लाइट को सांगानेर हवाई हवाई अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। बता दें, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के प्रदेश के विभिन्न शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के सपने को हकीकत में बदलते हुए इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत राज्य सरकार ने सुप्रीम एयर लाइन्स के साथ टाई-अप किया था।

यह होगा फ्लाइट का शेड्यूल

स्थान: जयपुर से श्रीगंगानगर
पहली फ्लाइट: प्रात: 7 बजे
दूसरी फ्लाइट: शाम: 4 बजे

स्थान: श्रीगंगानगर से जयपुर
पहली फ्लाइट: प्रात: 9 बजे
दूसरी फ्लाइट: शाम: 6 बजे

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के प्रयासों का ही नतीजा था कि रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत 4 अक्टूबर, 2016 को जयपुर-उदयपुर वाया जोधपुर सुप्रीम एयर लाइन्स की फ्लाइट शुरू हुई थी। अगस्त, 2017 में कोटा से जयपुर की उड़ान शुरू हुई। 26 सितम्बर, 2017 को एलाइंस एयर की दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली की उड़ान शुरू हुई। अब जयपुर से श्रीगंगानगर की एयर कनेक्टिविटी होने से वहां के लोगों को यात्रा में आसानी होगी और समय की बचत भी होगी।

Read more: दीपा कर्माकर ने जीता वर्ल्ड चैलेंज कप में गोल्ड, मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री ने दी बधाई