news of rajasthan
Shekhawati Festival 2018: Four Day Festival Begins With Colorful Events.

मोरारका फाउंडेशन और पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन झुंझुनूं की ओर से आयोजित होने वाले शेखावाटी फेस्टिवल 2018 की आज गुरुवार से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरूआत हो चुकी है। झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में आयोजित चार दिवसीय शेखावटी ​महोत्सव 15 से 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल में चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में शेखावटी क्षेत्र की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। महोत्सव में बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक शामिल होंगे। बता दें, पिछले 22 वर्षों से आयोजित किए जाने वाला शेखावटी महोत्सव का यह 23वां संस्करण है।

news of rajasthan
File-Image: शेखावटी ​फेस्टिवल 2018: चार दिवसीय महोत्सव की रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई शुरूआत.

शेखावटी ​फेस्टिवल के पहले दिन होंगे ये खास कार्यक्रम

चार दिवसीय शेखावटी महोत्सव की शुरूआत आज सुबह 11 बजे से नवलगढ़ के सूर्या मंडल स्टेडियम में स्थानीय और स्कूली खेलों के साथ हुई। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे से डांसिंग एंड सिंगिंग प्रतिभाओं के लिए शेखावटी टैलेंट हंट आयोजित किया जाएगा। शाम चार बजे आॅर्गेनिक फूड कोर्ट का इनोग्रेशन और 4 बजकर 15 मिनट पर क्रॉफ्ट बाजार का उद्घाटन किया जाएगा। शेखावटी ​फेस्टिवल के दूसरे दिन 16 फरवरी को सुबह 10.30 बजे स्थानीय और स्कूली खेल जारी रहेंगे। 11.15 बजे शेखावटी टैलेंट हंट के तहत कॉमेडी एंड पॉएट्री कॉम्पिटिशन, दोपहर 12.20 बजे मिस्टर शेखावटी कॉम्पिटिशन, दोपहर 1.45 बजे सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रतियोगिता के शुरूआती राउंड और शाम 4 बजे चीफ गेस्ट द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।

news of rajasthan
File-Image: Shekhawati Festival 2018: Four Day Festival Begins With Colorful Events.

17 और 18 फरवरी को दिखेगा शेखावटी संस्कृति का असली रंग

शेखावटी फेस्टिवल के तीसरे दिन की शुरूआत सुबह 10.30 बजे स्थानीय और स्कूली खेलों के आगे के मुकाबलों से होगी। ठीक इसी समय पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। सुबह 11 बजे शेखावटी टैलेंट हंट के तहत पेंटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता और आॅल इंडिया आॅर्गेनिक फॉर्मर एसोसिएशन की बैठक भी होगी। 11.30 बजे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और बंधेज प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, दोपहर 12.15 बजे मेंहदी एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, 1.15 बजे रंगोली प्रतियोगिता, 1.45 बजे बैलून गेम और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, 2.15 बजे रस्साकसी प्रतियोगिता, 2.30 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, 2.45 बजे से मटका दौड़ प्रतियोगिता और रात्रि 8.30 बजे लॉफ्टर शो आयोजित किया जाएगा।

शेखावटी फेस्टिवल के चौथे और अंतिम दिन की शुरूआत सुबह 10.30 बजे से होगी, जिसमें स्थानीय और स्कूली खेलों के आगे के मुकाबले खेेले जाएंगे। सुबह 11.15 बजे से शेखावटी टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत महिला डांस और बंधेज प्रदर्शनी एवं महिला प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे से शेखावटी टैलेंट हंट के तहत योगा कॉम्पिटिशन, 12.15 बजे से हैंडीक्रॉफ्ट प्रदर्शनी, 1.15 बजे महिलाओं के लिए रस्साकसी प्रतियोगिता, 1.30 बजे से महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, 1.45 बजे से महिलाओं के लिए मेंहदी प्रतियोगिता, 2 बजे से महिलाओं के लिए मटका दौड़ प्रतियोगिता, सेल्फी प्रतियोगिता, 2.30 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शाम 4.40 बजे समापन सेरेमनी, रात 7.30 बजे से फायर शो और रात्रि 8.30 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही शेखावटी ​फेस्टिवल 2018 का समापन हो जाएगा।

Read More: जालोर महोत्सव-2018 में दिखेंगे राजस्थानी संस्कृति के विभिन्न रंग, शुरूआज आज से