news of rajasthan
image source: firstindianews
news of rajasthan
image source: firstindianews

देश की पहली सॉल्ट ट्रेन (नमक ट्रेन) सांभर में शुरू होने वाली है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री राज्यमंत्री केजे अल्फोंस और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सॉल्ट ट्रेन का अगले महीने के पहले पखवाड़े में उद्घाटन करेंगी। इसके लिए 21 अगस्त की शाम हैदराबाद से रवाना किया मीटर गेज का हैरिटेज लुक में तैयार इंजन सांभर पहुंच गया है। गुरुवार सुबह पहले केवल इंजन का ट्रायल किया गया। फिर उसके बाद डिब्बों को जोड़कर मीटर गेज ट्रैक पर ट्रायल किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में इस ट्रेन के चार डिब्बे तैयार किए गए थे। यह ट्रेन साढ़े दस किलोमीटर लंबे ट्रैक पर पर्यटकों को नमक की झील में सफारी करवाएगी।

दरअसल केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत सांभर में 64 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मंजूर किया था जो अगले महीने पर्यटकों के लिए शुरू हो जाएगा। इंजन में अशोक लीलैंड का जेनरेटर है जो इंजन को चलाएगा। ट्रेन को सांभर एक्सप्रेस का नाम दिया गया है।

Read more: घोटाला करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, कांग्रेस उसे कभी नहीं छोड़ सकती