news of rajasthan
No new date announce for RAS Mains exam in RPSC meeting.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्री-2018 परीक्षा का परिणाम मंगलवार की देर रात जारी कर दिया। आरपीएससी ने आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए कुल 15 हजार 615 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। अब आयोग इस भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी और प्राप्तांक भी जल्द ही जारी करेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 5 अगस्त को आरएएस प्री 2018 की परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में कुल 3 लाख 76 हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से  तीन लाख 61 हजार से अधिक अभ्यर्थी असफल हो गए हैं। बता दें, आरएएस मुख्य परीक्षा 23 एवं 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके बाद आयोग वर्ष 2019 जनवरी-फरवरी माह में साक्षात्कार करेगा।

news of rajasthan
Image: राजस्थान लोक सेवा आयोग.

जनरल वर्ग से ज्यादा रही ओबीसी वर्ग का कटऑफ

आरएएस प्री-2018 में ओबीसी वर्ग की कटऑफ जनरल वर्ग से ज्यादा रही। नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों में ओबीसी और एमबीसी वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिला। ओबीसी वर्ग में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों का और एमबीसी वर्ग में पुरुषों का कट ऑफ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक रहा। ओबीसी पुरुष वर्ग की कट ऑफ 99.33 रही, जबकि महिला वर्ग की कटऑफ 79.64 अंक रही। वहीं, सामान्य वर्ग में पुरुषों की कट ऑफ 76.06 और महिला वर्ग में 66.67 अंक रही। सामान्य वर्ग में विधवा कैटेगरी की कट ऑफ मात्र 18.79 अंक रहा।  जबकि परित्यक्ता का कट ऑफ 55.48 अंक रहा। बता दें, आरपीएससी ने कट ऑफ मार्क्स में मार्किंग रेंज आउट ऑफ 200 रखी है।

Read More: REET-2018: कांग्रेस की वजह से 26,000 युवाओं को नहीं मिली नियुक्ति

एससी कैटेगरी में पुरुष वर्ग की कटऑफ 68.01, महिलाओं की कटऑफ 55.93 अंक, विधवा वर्ग का 17 अंक रहा, जबकि परित्यक्ता कैटेगरी में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं थे। इसी तरह एसटी कैटेगरी में पुरुष वर्ग का कटऑफ 73.38, महिला वर्ग 61.30, विधवाओं के लिए कटऑफ 18.34 अंक रही। आयोग अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिसंबर माह के अंत में मुख्य परीक्षा आयो​जित करेगा।