news of rajasthan
राजस्थान विश्वविद्यालय अध्यक्ष विनोद कुमार जाखड़।
news of rajasthan
राजस्थान विश्वविद्यालय अध्यक्ष विनोद कुमार जाखड़।

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2018 के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव नतीजों के अनुसार, राजस्थान विश्वविद्यालय से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी विनोद जाखड़ ने जीत हासिल की है। विनोद जाखड़ ने अपने प्रतिद्वंद्वी करीब-करीब दोगुने वोटों से हराया। विनोद जाखड़ को कुल 4321 वोट मिले। विनोद जाखड़ ने एनएसयूआई से टिकट की मांग की थी। टिकट न मिलने पर बागी प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने नामांकन दर्ज कराया था। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव के चुनावी इतिहास में पहली पार किसी एससी प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। अन्य तीन पदों पर 2 निर्दलीय और एक पर एबीवीपी प्रत्याशी ने कब्जा जमाया है।

news of rajasthan
विनोद जाखड़

अध्यक्ष पद के दावेदार

  • विनोद जाखड़ को मिले – 4321 वोट
  • राजपाल चौधरी को मिले – 2467 वोट
  • रणवीर सिंह सिंघानिया को मिले – 1789 वोट
  • दुष्यंत राज सिंह चुण्डावत को मिले – 1483 वोट
  • महेश सामोता को मिले – 1214 वोट
  • विनोद कुमार कुमावत को मिले – 66 वोट
  • अन्य को मिले – 176 वोट

इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय रेणू चौधरी (3125), महासचिव पद पर निर्दलीय आदित्य प्रताप सिंह (2854) और संयुक्त सचिव पर एबीवीपी की मीनल शर्मा (3347) को जीत मिली है। शोध छात्र प्रतिनिधि के पद पर रामसिंह सामोता विजयी हुए हैं। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 31 अगस्त को हुए थे। राजस्थान यूनिवर्सिटी में 11516 विद्यार्थियों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। जोधपुर संभाग के महाविद्यालयों में 10 सितम्बर को वोटिंग हुई थी। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव में 4 पदों के लिए कुल 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई सहित 6, उपाध्यक्ष व महासचिव के लिए 7-7 और संयु​क्त सचिव पद के लिए 8 प्रत्याशियों ने दावेदारी दिखाई।

अन्य महाविद्यालयों का परिणाम

कॉमर्स कॉलज, जयपुर
अध्यक्ष – राजेन्द्र प्रजापत (1287)
उपाध्यक्ष – सूरज गोडीवाल (1034)
महासचिव – निहार स्वामी (609)
संयुक्त सचिव – एकलव्य यादव (909)

महाराजा कॉलेज
अध्यक्ष – रोहित शर्मा

कानोडिया कॉलेज, जयपुर
अध्यक्ष – साक्षी तंवर
उपाध्यक्ष – लता किसनानी
महासचिव – निधि अग्रवाल
संयुक्त सचिव – पलक ढाका
कोषाध्यक्ष – पलक गुप्ता

जयपुर कॉलेज
अध्यक्ष – अमित कुमार
उपाध्यक्ष – आशीष चौधरी
महासचिव – नरेश कुमार बैरवा
संयुक्त सचिव – संदीप सैनी

एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर
एबीवीपी पैनल की जीत

राजकीय आरके पाटनी कॉलेज, किशनगढ़
अध्यक्ष – शुभम मालाकार (निर्दलीय)
उपाध्यक्ष – राकेश प्रजापत (ABVP)
महासचिव – कृष्ण सेन (ABVP)
संयुक्त् सचिव – अर्जुन दिवाकर (ABVP)

Read more: भारत बंद के नाम पर सिर्फ नौटंकी कर रही है कांग्रेस!