news of rajasthan

news of rajasthan

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा-2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं। हैदराबाद के आईआरएस अफसर अनुदीप दुरिशेट्टी ने टॉप किया है। सोनीपत की अनु कुमारी दूसरे व सिरसा के सचिन गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में कुल 9,57,590 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 4,56,625 ने प्री-एग्जाम दिया था जिसमें से 13,336 अभ्यर्थी मेन्स के लिए क्वालिफाई हुए। नतीजों के अनुसार, राजस्थान के 20 से अधिक प्रतिभाओं ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। टॉप 10 में एक, टॉप 15 में 3 और टॉप 100 में प्रदेश के कुल 5 प्रतिभाओं ने अपनी जगह बनाई है।

सफल उम्मीदवारों में 476 जनरल, 275 ओबीसी, 165 एससी व 74 एसटी केटेगिरी के हैं। 29 प्रतियोगी दिव्यांग श्रेणी के भी हैं। मेन्स की परीक्षा 28 अक्टूबर, 2017 को संपन्न हुई थी।

भीलवाड़ा के अभिषेक सुराणा ने 10वीं रैंक हासिल की है। हिंड़ौन सिटी के सिद्धार्थ जैन ने 11वीं और जयपुर की आशिमा मित्तल ने 12वीं रैंक प्राप्त की है। 10वीं रैंक वाले अभिषेक आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। 12वीं रैंक पर रही आशिमा आईआईटी बॉम्बे मं गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं।इनके अलावा, जैसलमेर के सुमलियाई गांव निवासी देसलदान चारण ने 82वीं, अजमेर के प्रतीक जैन ने 86वां, जोधपुर जिले के गांव फूलासर के गौरव राजपुरोहित ने 185वीं और डीडवाना निवासी गरिमा पंवार ने 212वीं रैंक प्राप्त की है।

सिविल सर्विसेज परीक्षा-2017 के टॉप 10 में दो जबकि टॉप 25 में आठ महिलाएं शामिल हैं।

परीक्षा में कुल 990 उम्मीदवार सफल हुए हैं जिनमें 750 पुरूष और 240 महिलाएं हैं। इनमें से 180 आईएएस के लिए चुने गए। भारतीय विदेश सेवा के लिए 42, भारतीय पुलिस सेवा के लिए 150, केन्द्रीय सेवा गु्रप (क) के लिए 565 और गु्रप (ख) सेवाओं के लिए 121 उम्मीदवार चुने गए हैं।

read more: राजस्थान की तपती गर्मी में माउंट आबू समर फेस्टिवल कर रहा है आपका इंतजार