Rajasthan elections 2018
Rajasthan: the last day of Election campaigning, BJP leaders will make 17 rallies and 2 roadshows.

राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार का आज बुधवार को आखिरी दिन होने के कारण सभी प्रमुख पार्टियों के स्टार प्रचारक आज जनता के बीच पहुंच रहे हैं। राजस्थान में एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को बीजेपी के आठ दिग्गज 17 रैलियां और 2 रोड शो करेंगे। चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन बीजेपी के सबसे बड़े प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मैदान में है। पीएम मोदी आज राजस्थान में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की आज सुबह पहली रैली पाली जिले के सुमेरपुर और दूसरी दौसा में होगी। बता दें, मंगलवार को भी प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में तीन रैलियों को संबोधित किया था। मंगलवार को पीएम मोदी हनुमानगढ़, सीकर और फिर प्रदेश की राजधानी जयपुर पहुंचे थे। पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार जयपुर की रैली से उनका प्रचार अभियान समाप्त होना था। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी मांग पर आज वे दो रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

Rajasthan elections 2018
Image: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह.

अमित शाह और सीएम राजे करेंगी राजस्थान में रोड शो, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान में प्रेस कॉन्फ्रेंस और रोड शो करेंगे। उनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज तीन सभाएं और एक रोड शो करेंगी। राज्य विधानसभा चुनाव में 4 करोड़ 74 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 2274 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रदेश की 199 सीटों पर प्रचार आज बुधवार शाम 5 बजे थम जाएगा। अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित किया जा चुका है। वहां चुनाव के लिए नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार विधानसभा चुनाव-2018 के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 7 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

Read More: जयपुर को 30 जनवरी तक हर हाल में मिल जाएगी रिंग रोड: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

बीजेपी के दिग्गज नेताओं का आज ये रहेगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 12 बजे पाली जिले के सुमेरपुर, दोपहर 2.30 बजे दौसा में रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोपहर 1 बजे अजमेर में रोड शो करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11.35 बजे नोहर, दोपहर 1.25 बजे बुहाना, झुंझुनूं में रैली करेंगे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुबह 11 बजे कल्याणपुर-खैरवाड़ा, 12.10 बजे आनंदपुरी-बागीडोरा, दोपहर 2.15 बजे सांगोद, अपराह्न 3.15 बजे बारां में रोड शो करेंगी। सीएम राजे का झालावाड़ में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सुबह 11 बजे विराटनगर, दोपहर 12.15 बजे बानसूर, दोपहर 2 बजे किशनपोल बाजार, जयपुर में सभा करेंगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह दोपहर 2.10 बजे नोखा, दोपहर 3.40 बजे बीकानेर में प्रेस वार्ता करेंगे। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सुबह 10 बजे भरतपुर के नगर, दोपहर 1 बजे कामां में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी सुबह 10.10 बजे परबतसर, सुबह 11 बजे उदयपुरवाटी, 12.20 बजे अलवर ग्रामीण, दोपहर 1.10 बजे राजगढ़ अलवर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।