news of rajasthan

news of rajasthan

मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु राजस्थान सरकार की ओर से ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की शुरूआत बुधवार, 21 मार्च से हो गई है। यह स्वास्थ्य दल प्रदेशभर में मौसमी बीमारियों जैसे स्वाईन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया एवं स्क्रब टाईफस की रोकथाम एवं इनके प्रति जन-जाग्ररुकता के लिए डोर-टू-डोर जाकर मौसमी बीमारियों स्वाईन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया एवं स्क्रब टाईफस के रोकथाम एवं व्यापक स्तर पर जन-चेतना जाग्रत करेंगे। तीन दिवसीय ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान का संचालन 23 मार्च तक किया जाएगा।

इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने आज से संचालित होने वाले इस स्वास्थ्य अभियान में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभियान की व्यापक स्तर पर क्रियान्विति हेतु सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायतीराज विभाग का सक्रिय सहयोग लेते हुये व्यापक स्तर पर क्रियान्विति करने को भी कहा है।

इस अभियान में नर्सिंग विद्यार्थियों व स्वास्थ्य कार्मिकों को शामिल कर टीमें बनाई जायेगी। जो घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों को भगाने व मौसमी बीमारियों – डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, चिकनगूनिया व स्क्रब टाइफस जैसे रोगों की रोकथाम, सावचेत रहने संबंधी जानकारिया प्रदान कर जागरूक करेंगे।

‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान की जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने बताया, ‘अभियान की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अभियान की मानिटरिंग हेतु राज्य स्तर से लेकर पीएचसी स्तर तक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस अभियान में राजकीय व निजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं का सहयोग भी लिया जा रहा है।’

read more: डिजिटल इंडिया की मुहिम में राजस्थान का अहम योगदान