news of rajasthan
Rajasthan: student-union-elections-will-be-on-august-31-and-september-10-in-jodhpur.

प्रदेशभर में इसी महीने के अंत में छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ के चलते इस बार प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव 2 चरणों में पूरे करवाए जाएंगे। प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने सोमवार को छात्रसंघ चुनाव तिथियों की घोषणा की। राज्य के जोधपुर संभाग को छोड़कर पूरे प्रदेश में 31 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे। जोधपुर संभाग में 10 सितंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी।

news of rajasthan
File-Image: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव.

पूरे प्रदेश में एक साथ 11 सितंबर को होगी मतगणना

राजस्थान गौरव यात्रा के चलते प्रदेश में इस बार दो चरणों में आयोजित करवाए जाएंगे लेकिन पूरे प्रदेश में मतगणना एक साथ 11 सितंबर को होगी। जोधपुर को छोडकर प्रदेश के सभी हिस्सों में 23 अगस्त से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, जोधपुर में 1 सितंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि जोधपुर संभाग में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा निकाली जा रही है। इसे देखते हुए जोधपुर संभाग में छात्रसंघ चुनाव अलग तारीख को आयोजित करवाए जाएंगे।

लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का नहीं होने दिया जाएगा उल्लंघन

उच्च शिक्षा मंत्री माहेश्वरी ने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह से लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमेटी ने जो नियम बनाए हुए हैं उन्हीं नियमों के तहत प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। अगर किसी भी छात्र नेता द्वारा या संगठन द्वारा सिफारिशों का उल्लंघन किया गया तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More: आदि महोत्सव 2018: जयपुर में 21 अगस्त से आदिवासी उत्पादों का होगा प्रदर्शन और बिक्री

प्रदेश में इस प्रकार रहेगा छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम

23 अगस्त – मतदाता सूचियों का प्रकाशन (सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक)

24 अगस्त – मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्राप्त करना (सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक)

24 अगस्त – मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन (अपराह्न 1 बजे से सायं 5 बजे तक)

25 अगस्त – उम्मीदवारी हेतु नामांकन पत्र दाखिल करना (सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक)

25 अगस्त – उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियां (अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक)

27 अगस्त – वैध नामांकन सूची का प्रकाशन (सुबह 10 बजे से)

27 अगस्त – उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिया जाना (सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक)

27 अगस्त- उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन (अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक)

31 अगस्त – मतदान (सुबह 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक)

11 सितंबर – मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा (सुबह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक)

जोधपुर संभाग

1 सितंबर – मतदाता सूचियों का प्रकाशन (सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक)

4 सितंबर – मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्राप्त करना (सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक)

4 सितंबर – मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन (अपराह्न 1 बजे से सायं 5 बजे तक)

5 सितंबर – उम्मीदवारी हेतु नामांकन पत्र दाखिल करना ( सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक)

5 सितंबर – उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियां (अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक)

6 सितंबर – वैध नामांकन सूची का प्रकाशन (सुबह 10 बजे से)

6 सितंबर – उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिया जाना (सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक)

6 सितंबर- उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन (अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक)

10 सितंबर – मतदान (सुबह 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक)

11 सितम्बर – मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा (सुबह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक)