news of rajasthan
Rajasthan: seven lac 42 thousand farmers have received loan waiver certificates.

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा वित्त वर्ष बजट में ऐतिहासिक फसली ऋणमाफी योजना की घोषणा की गयी। राजे सरकार की योजना से प्रदेश के करीब 30 लाख किसानों को लाभान्वित किया जाना है। जिस पर तेजी से काम हो रहा है, अब तक प्रदेश में साढ़े सात लाख ​किसानों को इस योजना में लाभान्वित किया जा चुका है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि प्रदेश में 4 जून से 11 जुलाई तक 3 हजार 185 ऋणमाफी शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों के माध्यम से सहकारी बैंकों से जुड़े 7 लाख 42 हजार 755 किसानों को 2177.46 करोड़ रुपए के ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 13.46 लाख किसानों के 4175.47 करोड़ रुपए से अधिक के ऋणमाफी प्रमाण पत्र तैयार किए जा चुके हैं। मंत्री ने बताया कि किसानों के खरीफ सीजन में लगातार फसली ऋण का वितरण किसानों को किया जा रहा है और 11 जुलाई तक 5 हजार 395 करोड़ रुपये का फसली ऋण किसानों को बांटा जा चुका है।

news of rajasthan
File-Image: राजस्थान: अब तक सात लाख 42 हजार किसानों को मिला ऋणमाफी प्रमाण-पत्र- सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक.

शुक्रवार एवं शनिवार को 197 ऋणमाफी शिविरों का हो रहा आयोजन

सहकारिता मंत्री किलक ने बताया कि 13 एवं 14 जुलाई को 216 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 197 शिविरों का आयोजन हो रहा है जिसमें लगभग 70 हजार किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई तक 5 लाख 6 हजार 734 सीमान्त एवं लघु किसानों को 1572.17 करोड़ रुपए तथा 2 लाख 36 हजार 21 अन्य किसानों को 605.29 करोड़ रुपए के फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसान द्वारा मूल ऋणमाफी के बाद शेष बकाया राशि जमा कराने पर एवं ऋण के लिए आवेदन करने पर पूर्व में जितना ऋण स्वीकृत था उतना ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित किये गए 3 हजार 185 शिविरों में 3535 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को ऋण माफी का लाभ दिया जा चुका है।

Read More: राजस्थान के 18 जिलों पर मेहरबान हुए इन्द्रदेव, बारां जिले में रिकॉर्ड की गयी सर्वाधिक वर्षा

अब तक कुल 1572 करोड़ 17 लाख रुपए का किया जा चुका कर्जमाफ

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि शिविरों में 5 लाख 6 हजार 734 सीमान्त एवं लघु किसानों का 1477 करोड़ 24 लाख रुपए मूल ऋण, 75 करोड़ 22 लाख रुपए ब्याज राशि एवं 19 करोड़ 71 लाख रुपए की शास्ति राशि सहित कुल 1572 करोड़ 17 लाख रुपए का कर्जमाफ किया गया है। कुमार ने बताया कि अबतक 21 लाख 95 हजार किसानों के खातों के डेटा के वेलिडेशन कार्य पूरा हो चुका है और तैयार किए 12 लाख 95 हजार ऋणमाफी प्रमाण पत्रों में से 7 लाख 42 हजार 755 किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित कर दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि शेष किसानों को भी शीघ्रता से ऋणमाफी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।