news of rajasthan
Rajasthan: Abhay command-like center to be formed in the Secretariat to deal with disasters.

राजस्थान के राजधानी जयपुर स्थित सचिवालय को जल्द ही इको-फ्रेंडली बनाने की तैयारी की जा रही है। सीएमओ ने सचिवालय को इको-फ्रेंडली बनाने वाले ग्रीनबिल्डिंग कॉन्सेप्ट को हरी झंडी दे दी है। प्रस्ताव को अनुमति मिलने से अब इस दिशा में तेजी से काम शुरू होने की संभावना है। सीएमओ ने सचिवालय को इको-फ्रेंडली बनाने वाले ग्रीन बिल्डिंग कन्सेप्ट को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। फाइल कार्मिक विभाग को भेज दी गई है। बता दें, एक साल पहले कार्मिक विभाग ने सचिवालय को इको-फ्रेंडली बनाने का एक प्रस्ताव सीएमओ भेजा था।

news of rajasthan
                                           Rajasthan-Secretariat-will-soon-become-eco-friendly.

कॉन्सेप्ट से प्रदूषण पर लगाम कसने में मदद मिलेगी

ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट आने से बिजली, पानी और अन्य संसाधनों की अधिक से अधिक बचत कर प्रदूषण पर लगाम कसने में मददगार साबित होगी। ग्रीन बिल्डिंग खासतौर पर पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही बनाए जाते हैं। ये पर्यावरण को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाते हैं और ऊर्जा के बेतहाशा क्षय को रोकते हैं। बिगड़ते हुए पर्यावरण के नुकसान को देखते हुए इनमें ऊर्जा और पानी बचाने पर जोर दिया जाता है। आपको बता दें कि ऐसी बिल्डिंग जिसकी डिजाइन से लेकर निर्माण और रखरखाव तक में पर्यावरण का खास ध्यान रखा जाता है, उसे ग्रीन बिल्डिंग कहलाती है।