news of rajasthan
Garlic procurement in Rajasthan ends till May 31.

राजस्थान सरकार में वर्तमान सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने सोमवार को बताया कि राजफैड ने भुगतान से शेष रहे 18 जिलों के 45 हजार 63 किसानों में से 43 हजार 316 किसानों को मूंग, उडद एवं मूंगफली का 428.11 करोड़ रुपए का भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खाते में 31 मार्च तक कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को भुगतान होना था उनमें में 15 हजार 787 मूंग, 19 हजार 466 उडद एवं 9 हजार 810 मूंगफली की उपज बेचने वाले किसान शामिल थे। इसमें से 1 हजार 747 किसानों द्वारा दिया गया बैंक खाता विवरण भामाशाह कार्ड में दिए गए विवरण से अलग होने के कारण इन किसानों का 17.76 करोड़ रुपए का अभी  भुगतान नहीं हो पाया है।

news of rajasthan
File-Image: राजफैड ने किसानों को 31 मार्च तक 428 करोड़ का भुगतान किया: सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक .

किसी वजह से बाकी रहे किसानों को शीघ्र ही की जाएगी भुगतान राशि ट्रांसफर

राज्य के प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि जिन किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है उनके खाता नम्बर का विवरण संबंधित जिलों से मंगवाया जा रहा है और शीघ्र ही उनके खाते में भुगतान की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि खरीद की ऑनलाइन पंजीयन के कारण किसानों को उनके खाते में सीधे भुगतान की व्यवस्था की गई है। कुमार ने बताया कि वर्ष 2017-18 में 2 लाख 93 हजार 501 किसानों से 5.51 लाख मीट्रिक टन मूंग, उडद, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद की गई थी जिनमें से अबतक 2 लाख 91 हजार 754 किसानों को 2 हजार 836 करोड़ 92 लाख रुपए का भुगतान किसानों को उनके खातों में किया जा चुका है।

Read More: राजे सरकार विशेष शिक्षकों के 1500 पदों पर जल्द ही करेगी भर्ती

राजफैड की प्रबन्ध निदेशक डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि जिन किसानों को भुगतान किया गया है, उनमें 1 लाख 43 हजार 530 मूंग, 81 हजार 796 उड़द, 6 हजार 74 सोयाबीन तथा 60 हजार 354 मूंगफली की फसल बेचने वाले किसान सम्मिलित हैं।