news of rajasthan
Rajasthan police becoming active with social media as well as becoming increasingly popular.

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत प्रदेश के सात सिपाहियों को उनके उत्कृष्ट कार्य का इनाम मिला है। इन सिपाहियों को विशेष पदोन्नति देकर हैडकांस्टेबल बनाया गया है। राजस्थान पुलिस के डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने शुक्रवार को पदोन्नति के संबंध में एक आदेश जारी किया है। बता दें, इन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किया है। इस पर पुरस्कार एवं पदोन्नति के लिए गठित कमेटी की अभिशंषा पर वर्ष 2018.19 की रिक्तियों के विरुद्ध इन सात पुलिसकर्मिर्यों को कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल के पद पर पदोन्नति किया गया है।

news of rajasthan
File-Image: राजस्थान पुलिसः डीजीपी ने सात पुलिसकर्मियों को विशेष पदोन्नति देकर बनाया हैडकांस्टेबल.

राजस्थान पुलिस के इन सात सिपाहियों को मिली है पदोन्नति

डीजीपी ओपी गल्होत्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार पदोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों में पाली जिले से कांस्टेबल राजेश (653), जालौर जिले से कांस्टेबल शंकरलाल (137), एटीएस जयपुर से दुर्गासिंह (144) है। इसके अलावा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल श्रीभगवान यादव (3204),  कांस्टेबल प्रकाशचंद (6225), कांस्टेबल सुनील कुमार (7913) व नरेंद्र कुमार (8876) है। डीजीपी की ओर से आदेश जारी होने के बाद पदोन्नति पाने वाले सिहापियों के परिवार में खुशी का माहौल है।

Read More: हाड़ौती को बड़ी सौगात, मेडिकल कॉलेज और कैंसर हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री राजे ने किया भूमि पूजन