news of rajasthan
दूदू विधानसभा क्षेत्र में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।
news of rajasthan
दूदू विधानसभा क्षेत्र में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।

राजस्थान की जमीं पर सबसे घमासान चुनावी रण कल समाप्त हो गया है। अब इस युद्ध में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, यह 11 दिसम्बर को पता चल जाएगा। राजस्थान की 15वीं विधानसभा के लिए हुए हुए इन चुनावों में प्रदेश की 199 सीटों के लिए मतदान हुआ जिसमें जिसमें 4.74 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। प्रदेशभर में मतदान का प्रतिशत 74.08 फीसदी रहा। चाहें यह वोट प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले थोड़ा सा कम रहा लेकिन राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में 28 सीटें ऐसी भी रहीं जो बेहद खास हैं। इन सभी सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जो प्रदेश में मौजूद युवा ब्रिगेड की वोट की ताकत को दर्शाता है। मतदान की गणना 11 दिसम्बर को होगी।

1. जिलेवार बात करें तो जैसलमेर में सबसे अधिक (83.65) वोटिंग हुई है। वहीं बात करें सबसे कम तो पाली जिला (64.65) फीसदी इस श्रेणी में टॉप पर है।

2. तीन जिले ऐसे भी रहे जहां 80 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है। यह जिले हैं …
जैसलमेर – 83.65 फीसदी
हनुमानगढ़ – 81.74 फीसदी
गंगानगर – 81.04 फीसदी

3. सीटवार बात करें तो जैसलमेर की पोकरण विधानसभा सीट पर सबसे अधिक (87.43) फीसदी मतदान हुआ है। वहीं बात करें सबसे कम तो यह सीट पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन (60.06) फीसदी है।

राजस्थान में यहां 80 फीसदी से अधिक मतदान

  1. पोकरण – 87.43
  2. संगरिया – 85.39
  3. निंबाहेड़ा – 85.34
  4. सूरतगढ़ – 85.26
  5. बाड़ी – 85.17
  6. सादुलशहर – 84.91
  7. मनोहरथाना – 84.36
  8. पीलीबंगा – 84.14
  9. करनपुर – 84.07
  10. चौमूं – 83.72
  11. नोहर – 82.88
  12. बेगू – 82.83
  13. घाटोल – 82.64
  14. शाहपुरा – 82.63
  15. गुढामलानी – 82.57
  16. जैसलमेर – 82.37
  17. हनुमानगढ़ – 82.35
  18. बायतू – 82.31
  19. बागीदौरा – 82.06
  20. तिजारा – 81.99
  21. प्रतापगढ़ – 81.73
  22. रायसिंहनगर – 81.62
  23. कामा – 81.60
  24. अनुपगढ़ – 80.92
  25. कुशलगढ़ – 80.70
  26. बस्सी – 80.48
  27. आमेर – 80.19
  28. भादरा – 80.09

Read more: राजस्थान में 74.08 फीसदी हुआ मतदान, बैलेट मशीन में बंद हुआ 2274 प्रत्याशियों का भाग्य