news of rajasthan

news of rajasthan

आज (21 मार्च) राजस्थान सूचना एवं प्रौद्योगिकी दिवस (Rajasthan IT Day) है। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आईटी डे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनांए दी है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में राजस्थान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। राज्य सरकार ने प्रदेश में आईटी के उपयोग से सेवाओं को त्वरित गति और पारदर्शिता के साथ लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। राष्ट्रीय स्तर पर कई अवॉर्ड जीतकर राजस्थान आज आईटी में लीडर के तौर पर उभरा है।’

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने युवाओं से नई तकनीक और कौशल अपनाकर राजस्थान को देश के मानचित्र में डिजिटल स्थान के रूप में प्रतिष्ठित करने का आह्वान किया है।

आईटी डे पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आगे कहा कि राजस्थान स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट यातायात, अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के लिए एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, ई-पीडीएस, वाहनों की जीपीएस से निगरानी और एकीकृत पेमेन्ट गेट-वे के विकास में देश का अग्रणी राज्य है।

read more: दुनिया के सबसे बड़े हैकेथान का आयोजन, 6500 कोडर की 36 घंटे तक होगी परीक्षा