news of rajasthan

news of rajasthan

राजस्थान की सत्ता में लौटते ही कांग्रेस सरकार ने सरकारी अधिकारियों के तबादले का कार्य तीव्र गति से शुरु कर दिया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले सप्ताह ही कांग्रेस ने 68 आईएएस के तबादलों को मंजूरी दी थी। अब बुधवार देर रात 21 आईएएस और 16 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के केवल 20 दिनों में यह आईएएस की चौथी और आईपीएस की दूसरी तबादला सूची है। अब तक 129 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं। राजस्थान सरकार ने चार आईएफएस को प्रमोशन का तोहफा भी दिया है। इनमें निहालचंद जैन, दीपक भटनागर, योगेंद्र कुमार दक और अजय कुमार सिंह शामिल है।

आईएएस की तबादला सूची

  1. पवन कुमार गोयल – आयुक्त कृषि, अति.मुख्य सचिव कृषि एवं उद्यानिकी
  2. डॉ.आर.वेंकटेश्वरन – प्रमुख शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य, गोपालन
  3. सुबीर कुमार – प्रबंध निदेशक, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
  4. नारायण लाल मीणा – आयुक्त व शासन सचिव सूचना व जनसंपर्क
  5. कैलाशचंद वर्मा – संभागीय आयुक्त, जयपुर
  6. चंद्रशेखर मूथा – संभागीय आयुक्त, भरतपुर
  7. सलविंद्र सिंह सोहता – शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज
  8. बाबूलाल कोठारी – सदस्य, राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर
  9. लक्ष्मी नाराण सोनी – संभागीय आयुक्त, कोटा
  10. श्याम सिंह राजपुरोहित – जिला कलक्टर, प्रतापगढ़
  11. शुचि त्यागी – सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग
  12. डॉ.मोहनलाल यादव – निदेशक, उद्यनिकी विभाग
  13. विजयपाल सिंह – आयुक्त, नगर निगम, जयपुर
  14. शैली किशनानी – अति.महानिदेशक, एचसीएम रीपा
  15. भगवती प्रसाद कलाल – संयुत शासन सचिन वित्त (व्यय-1)
  16. ओमप्रकाश कसेरा – निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रा.शिक्षा), बीकानेर
  17. अंशदीप – सीईओ, जिला परिषद जोधपुर
  18. अंकित कुमार सिंह – प्रबंध निदेशक, राज्य खान-खनिज निगम, उदयपुर
  19. अंजली राजोरिया – आयुक्त, नगर निगम, उदयपुर
  20. मंजू – सहा. कलक्टर व कार्यपालक मजिस्ट्रेट (फास्ट ट्रेक) गिर्वा, उदयपुर
  21. रोहिताश सिंह तोमर – उपखंड अधिकारी, पाली

आईपीएस की तबादला सूची

  1. सुनील कुमार मेहरोत्रा – महानिदेशक राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला
  2. एन.रविंद्र कुमार रेड्डी – महानिदेशक जेल
  3. डॉ.भूपेन्द्र सिंह – महानिदेशक पुलिस एटीएस एंड एसओजी
  4. के.नरसिम्हा राव – अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कम्यूनिटी, पुलिसिंग
  5. नीना सिंह – अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, रेलवे
  6. राजीव कुमार शर्मा – अतिरिक्त महानिदेशक कार्मिक
  7. जंगा श्रीनिवास राव – अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स
  8. डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा – अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आम्र्ड बटालियन
  9. सौरभ श्रीवास्तव – अतिरिक्त महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
  10. हेमंत प्रियदर्शी – अति.महानिदेशक, पुलिस अकादमी
  11. सुनील दत्त – अति.महानिदेशक, एंटी ह्ममन ट्रैफिकिंग
  12. अमृत कलाश – अति.महानिदेशक, टेलीकम्यूनिकेशन-टेक्निकल
  13. अशोक कुमार राठौड़ – अति.महानिदेशक, राज्य मानवाधिकार आयोग
  14. मालिनी अग्रवाल – अति.महानिदेशक पुलिस, पुनर्गठन एवं नियम
  15. हर्षवद्धन अग्रवाल – सहायक पुलिस अधीक्षक, ब्यावर, अजमेर
  16. राजेश कुमार मीणा – सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-पूर्व, जोधपुर पूर्व