news of rajasthan
Rajasthan government will now procure mustard and gram upto 50 kg per farmer

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों को बड़ी राहत देते हुए अब एमएसपी पर खरीद के नियमों में बदलाव किया है। सहकारिता विभाग अब प्रदेश के किसानों से सरसों और चने की खरीद प्रति किसान 25 क्विंटल की जगह 50 क्विंटल तक करने जा रहा है। प्रदेश में केवल कोटा संभाग में रबी सीजन के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि जिंस की खरीद शुरू हुई है। अन्य संभागों में दो अप्रैल से खरीद केंद्रों पर खरीद शुरू होगी। हालांकि, श्रीगंगानगर में 2 अप्रैल से पहले ही 28 मार्च से खरीद शुरू हो चुकी है। इन दिनों तीन दिवसीय श्रीगंगानगर दौरे के दौरान किसानों की मांग पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार से ही जिले में खरीद शुरू करने के निर्देश दिए।

news of rajasthan
File-Image: राजस्थान सरकार अब प्रति किसान 50 क्विंंटल तक सरसों और चने की खरीद करेगी.

एमएसपी पर 25 क्विंटल की जगह खरीद 50 क्विंटल तक की खरीद जाएगी

सहकारिता विभाग के अनुसार, अब 25 क्विंटल की जगह खरीद 50 क्विंटल तक की खरीद की जाएगी। साथ ही किसानों को अपनी फसल दो दिन तक एमएसपी मूल्य पर बिक्री करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रदेश में सरसों की खरीद के लिए 216 और चना की खरीद के लिए 168 केन्द्र बनाए गए हैं। एमएसपी पर सरसों 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल एवं चना 4400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। जनप्रतिनिधियों और किसानों की मांग पर राजफेड अतिरिक्त खरीद केन्द्र भी खोलेगा। किसानों को फसल मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।

Read More: सीएम राजे का सूरतगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम, श्रीगंगानगर में आज से सरसों खरीद शुरू