news of rajasthan
Rajasthan Government Invite applications for scholarship from talented daughters of ex-armyman.

प्रदेश सरकार पूर्व सैनिक परिवारों की प्रतिभावान बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि दे रही है। इसके तहत कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा सत्र 2017-18 के लिये राजस्थान के पूर्व सैनिकों की प्रतिभावान बेटियों को छात्रवृत्ति दिए जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। विभाग के आयुक्त आशुतोष एटी पेडणेगर ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए समस्त राजकीय एवं मान्यता प्राप्त अराजकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से निर्धारित प्रपत्र में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

news of rajasthan
File-Image: राजस्थान सरकार ने पूर्व सैनिकों की बेटियों से छात्रवृत्ति के लिए मांगे आवेदन.

15 फरवरी 2018 तक ऑफलाइन कर सकते हैं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन

कॉलेज शिक्षा विभाग, आयुक्त पेडणेगर ने बताया कि महाविद्यालयों में 15 फरवरी 2018 को सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। महाविद्यालयों के संस्था प्रधान 20 फरवरी, 2018 को सायं 5 बजे तक आयुक्तालय में आवेदन पत्र मय सॉफ्ट कॉपी के जमा करा सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कॉलेज शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://www.dce.rajasthan.gov.in के scholarship link पर छात्रवृत्ति से संबंधित नियम व शर्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के लिए पात्र छात्राएं इसी वेबसाइट से आॅफलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकती हैं। विभाग की वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध हैं।

Read More: राजस्थान: अब 15 फरवरी तक भर सकेंगे छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन