news of rajasthan
सुराज गौरव यात्रा-राजस्थान
news of rajasthan
सुराज गौरव यात्रा-राजस्थान

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा 4 अगस्त से उदयपुर के चारभुजा मंदिर से शुरू हो रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह रथयात्रा से पूरे प्रदेश की परिक्रमा 40 दिनों में पूरी होगी। 30 सितम्बर को पुष्कर में इस यात्रा का समापन होगा। यह यात्रा प्रदेश की 200 विधानसभा में से 165 से होकर गुजरेगी और कुल 6054 किमी. का सफर तय करेगी। बात करें उदयपुर की तो मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की रथयात्रा यही से शुरू होगी और 7 दिन में 886 किमी. का रूट तय करेगी। घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उदयपुर संभाग में रथयात्रा 4 अगस्त से 10 अगस्त तक रहेगी। इस दौरान राजस्थान गौरव यात्रा 28 में से 23 विधानसभा से होकर निकलेगी। शेष 5 विधानसभाओं में सांसद यात्रा निकाली जाएगी। उदयपुर संभाग में इस दौरान कुल 18 जगह आमसभाएं होंगी।

उदयपुर संभाग की यात्रा का रोड मैप

4 अगस्त: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सर्वप्रथम उदयपुर जिले के चारभुजा मंदिर के दर्शन करेंगी। उसके बाद कांकरोली के जेके स्टेडियम में सभा का संबोधन करने का कार्यक्रम है। राजसमंद झील की पाल पर पूर्व महाराणा राजसिंह के पेनोरमा का लोकार्पण कर द्वारिकाधीशजी के दर्शन करेंगी।
5 अगस्त: खमनौर, लोसिंग, बंगडुंदा, देवास, बाघपुरा, मादड़ी, सागवाड़ा की पाल, ऋषभदेव व डूंगरपुर। (रात्रि विश्राम डूंगरपुर में)
6 अगस्त: गैजल, झूंथरी, करावड़ा, चाड़ौली, जोगपुर मोड, माही पुल, परतापुर, तलवाड़ा, त्रिपुरा सुंदरी दर्शन, कूपड़ा व बांसवाड़ा। (रात्रि विश्राम बांसवाड़ा में)
7 अगस्त: चीछ, चौरड़ी, चौराहा, डांगढत्र तलाई, मोढ़ा डूंगर, भील कुआं, सज्जनगढ़, डूंगरा, खूजरा, कोटड़ा राणोदा, बरवाला राजिया, खेड़ा बदली पाड़ा व अंबापुरा। (रात्रि विश्राम बांसवाड़ा में)
8 अगस्त: तेजपुर, सुरपुर, शहनावासा, देवड़ा, खमेरा, नरवाली, मूंगाणा, खूंटा, जेलदा व देवगढ़। (रात्रि विश्राम प्रतापगढ़ में)
9 अगस्त: बारावरवदा, छोटी सादड़ी, बाड़ी, निम्बाहेड़ा, मांगरोल चौराहा, शंभुपुरा, चित्तौड़ बाईपास, देवरी व भानसेन। (रात्रि विश्राम सांवलियाजी में)
10 अगस्त: चिकाड़ा, मंगलवाड़, कीर की चौकी, खेरोदा, भटेवर, वल्लभनगर व डबोक।

इन स्थानों पर होगी जनसभाएं

  • 4 अगस्त: कांकरोली
  • 5 अगस्त: गोगुंदा, झाड़ोल व खेरवाड़ा
  • 6 अगस्त: धंबोला, सागवाड़ा व गढ़ी
  • 7 अगस्त: बागीदौरा, कुशलगढ़
  • 8 अगस्त: घाटोल, धरियावद व प्रतापगढ़
  • 9 अगस्त: धमोतर, छोटी सादड़ी व अनगढ़ बाउजी
  • 10 भींडर, मावली व उदयपुर शहर

इन विधानसभाओं में नहीं जाएगी राजस्थान गौरव यात्रा

  • उदयपुर ग्रामीण
  • सलूंबर
  • भीम
  • भीम बेगूं व
  • आसपुर विधानसभा

Read more: राजस्थान में खुलेंगी 55 पॉक्सो कोर्ट, मुख्यमंत्री राजे से मिली मंजूरी, 660 पदों पर होंगी भर्तियां