news of rajasthan
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, राजस्थान
news of rajasthan
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, राजस्थान

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे इन दिनों अपनी राजस्थान गौरव यात्रा के तहत जोधपुर संभाग के दौरे पर हैं। रथ यात्रा के पहले दिन वह जैसलमेर में थी। इस दौरान उन्होंने जिले को करीब 61 करोड़ 66 लाख 40 हजार की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण की सौगातों से नवाजा। रामदेवरा के प्रसिद्ध मेले में आने वाले जातरूओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने करीब 165 किलोमीटर का पद यात्रा मार्ग बनवाने सहित 102 करोड़ 11 लाख 19 हज़ार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास कर जनता में समर्पित किए। विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास की विस्तृत जानकारी इस प्रकार से है।

इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण : –

पेयजल विभाग –

  • जैसलमेर के मोहनगढ़ में 3.64 करोड़ रुपए की लागत से संवर्धन जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया।
  • गरदुवाला, किरियाबैरी, लंगतला में 1.64 करोड़ रुपए की लागत से डीज़ल जनित पेयजल योजना का सोलर जनित पेयजल योजना में परिवर्तन कर लोकार्पण किया।

सार्वजनिक विभाग –

  • जेठवाई में 2.38 करोड़ रुपए की लागत से बने जनजातीय क्षेत्रीय बालिका छात्रावास का लोकार्पण।
  • जैसलमेर पुलिस लाईन में 2.67 करोड़ रुपए की लागत के लोअर सब ऑर्डिनेट क़्वार्टर का लोकार्पण।
  • 94 लाख रुपए की लागत से बने जैसलमेर, ई. वी. एम. स्टोर का लोकार्पण।
  • 2.46 करोड़ रुपए की लागत से तैयार नवीन सूचना केंद्र का लोकार्पण।
  • फतेहगढ़ में 2.71 करोड़ रुपए की लागत के मॉडल स्कूल का लोकार्पण।
  • 4.32 करोड़ रुपए की लागत से बनी 11 सड़कों का लोकार्पण।
  • 8 करोड 5 लाख 84 हजार रुपए की लागत के 14 ग्रामीण गौरव पथों का लोकार्पण।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 6 करोड़ 69 लाख 29 हज़ार रुपए की लागत के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण।

चिकित्सा विभाग –

  • एक करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से बनाये गए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण।
  • चांदन, फतेहगढ़, चेलक व भागू का गावं के लिए 4 करोड़ 89 लाख 16 हज़ार रुपए की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण।
  • 1 करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से निर्मित सी एच सी मोहनगढ़, सम व रामगढ़ में धर्मशाला का लोकार्पण।
  • 13 उपस्वास्थ्य केंद्रों में 2 करोड़ 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण।
  • जैसलमेर के जिला अस्पताल में 75 लाख रुपए की लागत से बने डीईआईसी भवन का लोकार्पण।

बिजली विभाग : –

  • 5 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से बने 33 केवी जीएसएस स्टेशन का लोकार्पण।

इन विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास : –

सार्वजनिक विभाग –

  • करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से सार्वजनिक-संपर्क सड़क निर्माण का शिलान्यास।
  • 4 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत की नवीन सड़क निर्माण का शिलान्यास।
  • आरआईडीएफ 24 परियोजना के तहत 26 करोड़ 66 लाख 60 हज़ार रुपए की लागत के 23 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 62 लाख 75 हज़ार रुपए की लागत के आठ कार्यों का शिलान्यास।
  • 4 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत के आठ ग्रामीण गौरव पथों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास।
  • 21 ग्रामीण गौरव पथों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए 11 करोड़ 50 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास।
  • बीएडीपी योजना के तहत 5 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत के तीन विकास कार्यों का शिलान्यास।

पेयजल विभाग –

  • डीज़ल जनित पेयजल योजना से सोलर जनित पेयजल योजना में परिवर्तन करे के लिए 5, 2 करोड़ 70 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास।
  • 80 लाख रुपए की लागत के जीएलआर एवं पाईप लाईन कार्य तथा पेयजल योजना का शिलान्यास।
  • 110 लाख रुपए लागत की से सागरमल गोपा नहर पेयजल योजना हेतु पाईप लाईन कार्यों का शिलान्यास।

चिकित्सा विभाग –

  • 48 लाख 24 हज़ार रुपए की लागत एक अतिरिक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास।

बिजली विभाग –

  • पिथला खुईयाला में 33 केवी जीएसएस स्टेशन का शिलान्यास।

Read more: राजस्थान गौरव यात्रा-यह है आज के कार्यक्रम का रोड मैप