news of rajasthan

news of rajasthan
कला, संस्कृति, उत्सव और राजाओं की वीरता के रंगों से रंगा राजस्थान अपनी स्थापना के 69 गौरवशाली वर्ष पूर्ण करने का जश्न मनाने जा रहा है| राजस्थान दिवस 30 मार्च को है लेकिन सेलिब्रेशन 28 मार्च से शुरू होंगे। राजस्थान दिवस के उत्सव के दौरान प्रदेश की विभिन्न हैरिटेज साइट्स पर लगातार तीन दिन तक अनेकों कार्यक्रम आयोजित होंगे जो राजस्थान की धरोहर की गौरव गाथा प्रस्तुत करेंगे| पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राजस्थान दिवस उत्सव 2018 में सुबह भजन, दोपहर को फिल्म फेस्टिवल के साथ ही शामें संगीत से सजेगी। राजस्थान दिवस पर सभी सरकारी पर्यटक इमारतों में एंट्री फ्री रहेगी।

शंकर-एहसान-लॉय देंगे लाइव परफॉर्मेंस

news of rajasthan
शंकर-एहसान-लॉय

राजस्थान दिवस के इस मौके पर म्यूजिकल कंसर्ट, भजन कीर्तन, फिल्म फेस्टिवल, एडवेंचर स्पोर्ट्स, कला प्रदर्शनी जैसे कई सारे इवेंट होंगे जो प्रदेशवासियों का मनोरंजन करेंगे। यहां म्यूजिकल कंसर्ट, भजन कीर्तन, फिल्म फेस्टिवल, सेना जुलूस, मैराथन जैसी चीजों से सजे राजस्थान उत्सव में हर किसी के लिए बहुत कुछ है। कार्यक्रम का हाईलाइट मेगा इवनिंग कॉन्सर्ट होगा जिसमें बॉलीवुड की फेमस जोड़ी शंकर एहसान लॉय लाइव परफॉर्मेंस देगी। यह कार्यक्रम 29 मार्च को शाम 7 बजे अल्बर्ट हॉल पर होगा।

धार्मिक स्थलों पर होंगे कई कार्यक्रम

राजस्थान संस्कृत अकादमी, राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जयपुर नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस के उपलक्ष पर 28 से 30 मार्च तक धार्मिक स्थलों पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

  • कार्यक्रम की शुरूआत 28 मार्च सुबह 8 से 10 बजे राजापार्क गुरूद्वारा में शबद कीर्तन व प्रसादी के साथ होगी। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अजयपाल सिंह व संस्कृत अकादमी अध्यक्ष डॉ. जया दवे यहां मौजूद रहेंगे। इसके बाद मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में स्वास्ति वाचन, हेरम्ब गणपति पूजन, 1008 मोदकों से सहस्त्रार्चन किया जाएगा। शाम को भजन संध्या एवं महाआरती होगी।
  • 29 मार्च सुबह 7 से 10 बजे तक दुर्गापुरा जैन मंदिर व लालजी सांड का रास्ता स्थित जैन मंदिर में महावीर जयंती और गोविंददेवजी मंदिर में रस लहरी महोत्सव मनाया जाएगा। शाम को चार दरवाजा दरगाह पर चादर एवं पुष्प अर्पण होगा।
  • 30 मार्च राजस्थान दिवस की सुबह खोले के हनुमान मंदिर में राजरक्षक पूजन, सुंदरकांड पाठ व महाआरती और शाम को कोडेश्वर भैरव मंदिर में क्षेत्रपाल पूजन, पाठ एवं भजन होंगे।

read more: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे, स्मिथ की छुट्टी