news of rajasthan
Rajasthan elections 2018: Women ahead of men in strengthening democracy.

राजस्थान की 15वीं विधानसभा के लिए 7 दिसम्बर को मतदान हो चुका है। अब लोगों की नजरें 11 दिसम्बर को आने वाले परिणाम पर टिकी हुई है। राजस्थान के साथ ही इस दिन अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम ​भी आएंगे। प्रदेश में इस बार महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोटिंग करके यह जता दिया है कि वो लोकतंत्र को मजबूत करने में पुरुषों से आगे हैं। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी सभी पार्टियों ने महिला उम्मीदवारों को ज्यादा सीटों पर मौका नहीं दिया। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018 में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.80 फीसदी रहा, वहीं महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 74.66 रहा है। महिलाओं ने पुरूषों से करीब 1 प्रतिशत ज्यादा मतदान किया।

news of rajasthan
File-Image: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018.

प्रदेश में 2013 के मुकाबले इस बार 1 प्रतिशत कम हुआ मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018 में 2013 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 1 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। इस बार राज्य में कुल 74.21 फीसदी वोटिंग हुई है। शुक्रवार को मतदान होने के बाद निर्वाचन विभाग ने शनिवार देर शाम तक मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए। प्रदेश में इस बार सबसे ज्यादा मतदान पिछड़े माने जाने वाले सरहदी जिले जैसलमेर में हुआ। वहीं, सबसे कम मतदान पाली जिले में हुआ है। जैसलमेर जिले में 87.43 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पाली जिले में सबसे कम मतदान 64.84 फीसदी मतदान हुआ है। अगर विधानसभा सीट की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान जैसलमेर जिले की ही पोकरण सीट पर 87.43 वोटिंग हुई है। जबकि सबसे कम पाली जिले की दो सीटें मारवाड़ जंक्शन में 60.89 और सुमरेपुर में 60.89 प्रतिशत मतदान हुआ।

Read More: एग्जिट पोल का नहीं, एग्जैक्ट नतीजे का इंतजार करें: बीजेपी

प्रदेशभर में 35243018 मतदाताओं ने की वोटिंग

राज्य निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकडों के अनुसार राज्य में इस बार कुल 47437761 वोटर्स थे। इनमें से 35243018 मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव-2018 में मतदान किया। इसमें 18245751 पुरुष और 16958492 महिलाएं मतदाता शामिल हैं। प्रदेश में इस बार कुल 227 ट्रांसजेंडर मतदाता रजिस्टर्ड थे, इनमें से मात्र 75 ने ही मतदान किया। निर्वाचन विभाग के अनुसार वोटर स्लिप से 3 करोड़ 1 लाख 16 हजार 434 ने और एपिक से 36 लाख 51 हजार 271 ने मतदान किया है। 3350 टेंडर वोटिंग हुई है। अन्य दस्तावेजों से 1 करोड़ 7 लाख 6 हजार 378 मतदाताओं ने वोटिंग की। बता दें, श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 163 पर आज दोबारा मतदान हो रहा है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के तहत 7 दिसंबर शुक्रवार को हुए मतदान को निर्वाचन आयोग ने शून्य घोषित कर दिया था। पुनर्मतदान प्रक्रिया आज सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।